जॉन सीना की पिछले हफ्ते WWE में वापसी किसी ब्लॉकबस्टर से कम नहीं थी। उनकी वापसी पर एजे स्टाइल्स ने उनको जमकर धोया। अब WWE के अगले पीपीवी मनी इन द बैंक में एजे स्टाइल्स से जॉन सीना का सामना होगा। पिछले साल अक्टूबर के बाद ये सीना का पहला पीपीवी मैच होगा। एजे स्टाइल्स द्वारा जनवरी में डैब्यू करने के बाद पहली बार उनका सामना एजे स्टाइल्स के साथ होगा। एजे स्टाइल्स WWE के न्यू एरा के काफी बड़े चेहरे हैं। रॉ में जॉन सीना की वापसी स्पीच के बाद एजे स्टाइल्स ने कार्ल एंडरसन और ल्यूक गैलोज़ के साथ मिलकर सीना को मारा। जॉन सीना इससे पहला रैसलमेनिया 32 में रॉक के साथ नजर आए थे। जॉन सीना की चोट के बाद एजे स्टाइल्स से होने वाला ये मुकाबले उनका सबसे बड़ा होगा। जॉन सीना की चोट के बाद जनवरी में उनकी सर्जरी हुई थी। बताया जा रहा था कि उनकी वापसी को 9 महीने लगेंगे लेकिन उन्होंने 5 महीने में ही वापसी है। एजे स्टाइल्स एक बेहद शानदार रैसलर हैं। एजे स्टाइल्स ने जितने भी रैसलरों के साथ अब तक WWE में फाइट की है, उन्होंने शानदार खेल दिखाया है और उन्हें फैंस का काफी अच्छा सपोर्ट मिला है। इस मुकाबले के एलान के बाद फैंस को मैच का बेसब्री से इंतजार होगा। फैंस इस बात को देखना चाहेंगे कि क्या जॉन सीना मैमोरियल डे रॉ में हुई पिटाई का बदला ले पाएंगे ?