वीडियो: जॉन सीना और उनके पिता ने रैंडी ऑर्टन को रिंग के बाहर क्यों मारा ?

जॉन सीना और रैंडी ऑर्टन साल 2002 के बाद से WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक रहे हैं। दोनों का कम्पनी के लिए क्या महत्व रहा है, इस बात का अंदाजा उनके द्वारा जीती गई चैंपियनशिप्स से लगाया जा सकता है। रैंडी ऑर्टन 13 बार के WWE चैंपियन हैं, वहीं जॉन सीना ने 16 बार WWE टाइटल जीते हैं। जब भी सीना और रैंडी ऑर्टन के करियर की बात की जाएगी, तो इन दोनों की आपस में दुश्मनी की चर्चा हमेशा होगी। सीना और द वाइपर की दुश्मनी काफी लंबी रही है और इन दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ बहुत सारे मैच लड़े हैं। साल 2007 में सीना और रैंडी की दुश्मनी में जॉन सीना के पिता भी बीच में आ गए थे। साल 2007 के अनफॉर्गिवन पीपीवी में रैंडी ऑर्टन का सामना WWE चैंपियन जॉन सीना के साथ हुआ। इस मैच से 3 हफ्ते पहले रॉ में द वाइपर रैंडी ऑर्टन ने रिंग के बाहर जॉन सीना के पिता जॉन सीना सीनियर के सिर में जोरदार किक मारी थी। पीपीवी के चैंपियनशिप मैच में सीना ने आते ही रैंडी ऑर्टन को बुरी तरह से मारना शुरु कर दिया। इसके बाद मैच के दौरान सीना ने रैंडी ऑर्टन को पंच मारना जारी रखी। रैफरी ने सीना को रोका, पर सीना नहीं रूके। रैफरी ने आखिर में मैच के डिसक्वालीफिकेशन के जरिए खत्म कर दिया और जीत रैंडी ऑर्टन के नाम रही। मैच जीतकर भी टाइटल नही जीत पाने पर रैंडी बहुत गुस्से में दिखे और उन्होंने रिंग साइड बैठे सीना के पिता के कोट को पकड़कर रिंग के बाहर पटक दिया और फिर से मारने की कोशिश करने लगे। लेकिन इस बार जॉन सीना ने रिंग के बाहर आकर रैंडी को गिरा दिया और उनपर STF सबमिशन मूव लगा दिया। जॉन सीना के पिता रिंग के बाहर से भागते हुए आए और रैंडी ऑर्टन के सिर में जोरदार किक मारी और 3 हफ्ते पहले रैंडी द्वारा किए गए अटैक का बदला लिया।

youtube-cover