WWE के लिए मैडिसन स्क्वायर गार्डन काफी एतिहासिक रहा है। इस एतिहासिक एरीना में WWE ने कई फेमस इवेंट्स का आयोजन किया गया है। हर साल WWE शो का आयोजन किया जाता है। आने वाले 16 मार्च को भी रोड टू रैसलमेनिया के तहत लाइव इवेंट का आयोजन किया जा रहा है। इस लाइव इवेंट के लिए पहले से कई मैचों का एलान कर दिया गया है। जिसमें ब्रॉक लैसनर का मैच भी शामिल हैं। लेकिन सबसे खास बात ये है कि पिछले साल रैसलमेनिया के बाद पहली बार WWE का पॉवरहाउस कपल यहां फाइट करते हुए नजर आएगा। जॉन सीना और निकी बैला की जोड़ी एक बार फिर मैडिसन स्क्वायर में वापसी करेगी। विमेंस रॉयल रम्बल मैच के बाद पहला मौका होगा, जब निकी बैला रिंग में नजर आएंगी। इसके अलावा रैसलमेनिया 33 के बाद पहली बार जॉन सीना के साथ रिंग में दिखेंगी। निकी बैला भी वापसी के लिए पूरे तरीके से तैयार है। सोशल मीडिया पर उन्होंने अपनी खुशी जाहिर कर दी है और फैंस को भी सचेत कर दिया हैं। MSG we’re gettin’ ready for you! 3/16/18 A post shared by Nikki Bella (@thenikkibella) on Mar 7, 2018 at 5:04pm PST मैडिसन स्क्वायर गार्डन में होने वाले लाइव इवेंट का मैच कार्ड कुछ इस प्रकार होगा: -ब्रॉक लैसनर (c) vs ब्रॉन स्ट्रोमैन vs केन (यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच) -द बार (c) vs टाइटस ओ नील vs द न्यू डे (रॉ टैग टीम चैंपियनशिप मैच) -एजे स्टाइल्स, नाकामुरा vs केविन ओवंस, सैमी जेन -फिन बैलर, सैथ रॉलिंस, रोमन रेंस vs द मिज़, बो डैलस और कर्टिस एक्सल -जॉन सीना, निकी बैला vs इलायस, बेली सभी की नजरें इस इवेंट में जॉन सीना और निकी बैला पर रहेंगी। हालांकि वो विमेंस रॉयल रंबल मेैच में आई थी और वहां अच्छा प्रदर्शन किया था। लेकिन फिर वो वापस नहीं आई। जॉन सीना के साथ वो रैसलमेनिया 33 के बाद पहली बार नजर आएंगी। ये सबसे खास बात हैं।