WWE के लिए मैडिसन स्क्वायर गार्डन काफी एतिहासिक रहा है। इस एतिहासिक एरीना में WWE ने कई फेमस इवेंट्स का आयोजन किया गया है। हर साल WWE शो का आयोजन किया जाता है। आने वाले 16 मार्च को भी रोड टू रैसलमेनिया के तहत लाइव इवेंट का आयोजन किया जा रहा है। इस लाइव इवेंट के लिए पहले से कई मैचों का एलान कर दिया गया है। जिसमें ब्रॉक लैसनर का मैच भी शामिल हैं। लेकिन सबसे खास बात ये है कि पिछले साल रैसलमेनिया के बाद पहली बार WWE का पॉवरहाउस कपल यहां फाइट करते हुए नजर आएगा। जॉन सीना और निकी बैला की जोड़ी एक बार फिर मैडिसन स्क्वायर में वापसी करेगी। विमेंस रॉयल रम्बल मैच के बाद पहला मौका होगा, जब निकी बैला रिंग में नजर आएंगी। इसके अलावा रैसलमेनिया 33 के बाद पहली बार जॉन सीना के साथ रिंग में दिखेंगी। निकी बैला भी वापसी के लिए पूरे तरीके से तैयार है। सोशल मीडिया पर उन्होंने अपनी खुशी जाहिर कर दी है और फैंस को भी सचेत कर दिया हैं।
मैडिसन स्क्वायर गार्डन में होने वाले लाइव इवेंट का मैच कार्ड कुछ इस प्रकार होगा: