जॉन सीना और निकी बैला ने अपने 6 साल लंबे चले रिश्ते को एकाएक अप्रैल में समाप्त कर दिया। इस दौरान फैंस को काफी हैरानी हुई और वो सब ये जानना चाहते थे कि आखिरकार किस तरह या वजह से इस खूबसूरत कपल का रिश्ता टूटा।
Sportster.com के हवाले से अब उन 5 अफवाहों के बारे में बताया जा रहा है, जिनकी वजह से उनके बीच का ये रिश्ता खत्म हुआ। इस आर्टिकल में हम उनके रिलेशनशिप के बारे में बात करेंगे।
अपने रिलेशनशिप पर एक स्टोरीलाइन करना
इन दोनों के बीच एक टैग टीम की संभावना को मिज़ और मरीस ने आगे बढ़ाया था, जिसके अंत में रैसलमेनिया 33 में जॉन सीना ने निकी बैला से सगाई करने की इच्छा जाहिर की थी।
उस पल को सीनेशन और फीयरलेस आर्मी ने काफी पसदं किया था। इस समय ये दोनों अलग हैं, लेकिन फिर से साथ आना चाहते हैं, और उसकी कोशिश भी कर रहे हैं। उनके मुताबिक वो इस रिश्ते के अंत में शादी करना चाहेंगे, लेकिन क्या इसको WWE किसी स्टोरीलाइन में ला पाएगी, ये देखना दिलचस्प होगा।
अब हम और आप उस पल का इंतजार ही कर सकते हैं, जब इनकी कहानी एक स्टोरीलाइन के रूप में हम सबके बीच में होगी।
समरस्लैम में अंडरटेकर बनाम जॉन सीना
अगर आपको याद हो तो इस रैसलमेनिया में अंडरटेकर बनाम जॉन सीना हुआ था जो महज़ 3 मिनट चला और इस मैच में सीना को हार मिली थी। इतने बडे मैच को इतना खराब तरीके से सब दिखाया जाए तो फैंस से खराब रिएक्शन मिलना एक आम बात है। अब ऐसा सुनने में आ रहा है कि कंपनी इन दोनों के बीच समरस्लैम पर एक और मैच करना चाह रही है। वैसे भी ये खबरें आ रही हैं कि अंडरटेकर अब काफी फिट हैं, और ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल में उनका प्रदर्शन इसको सही साबित करता है। वो ऑस्ट्रेलिया में होने वाले शो का हिस्सा होंगे। सीना अपनी फिल्म की शूटिंग के बाद बिल्कुल उपलब्ध हैं, इसलिए इसकी सम्भावनाएँ काफी बढ़ जाती हैं।
ब्रेकअप : एक पब्लिसिटी स्टंट
कुछ लोगों को ऐसा लगता है कि जॉन सीना तथा निकी बैला का ब्रेकअप एक पब्लिसिटी स्टंट था। इसकी वजह ये है कि इनका ब्रेकअप टोटल बैलाज़ के ठीक पहले हुआ और इस बार इन शो की थीम है रिश्तों का उतार चढ़ाव। वैसे ऐसा हो ये मुमकिन कम है क्योंकि इस तरह का काम इनके स्तर का नहीं है, दूसरा ये कि जॉन सीना द्वारा बच्चों को लेकर की गई आनाकानी इसकी वजह है जिसे सब जानते हैं।
शादी के नए प्लान्स
ऐसा माना जा रहा है कि सीना और बैला के शादी के प्लान्स एकदम तैयार हैं, और इसको टोटल बैलाज़ के चौथे सीज़न में E! नेटवर्क पर दिखाया जाएगा।
अगर ऐसा है तो ये एक बड़ा ही अलग कदम होगा क्योंकि एक तरफ तो फैंस ये मान रहे हैं कि इनके बीच ब्रेकअप हो चुका है जबकि दूसरी तरफ ये एक साथ आ रहे हैं। शायद इसीलिए ब्रेकअप के अगले दिन जॉन सीना ने टीवी पर आकर निकी बैला के लिए अपने प्यार का इज़हार किया और ये एक दूसरे से जुड़ गए।
डेनियल ब्रायन को कॉन्ट्रैक्ट के लिए सलाह
ऐसा माना जा रहा है कि इस समय सीना, ब्रायन को कॉन्ट्रैक्ट के लिए सलाह दे रहे हैं।
Wrestlingrumors.com के अनुसार ICM पार्टनर्स को ब्रायन के कॉन्ट्रैक्ट के लिए सीना ने ही बुलाया जिन्होंने ब्रायन को सलाह दी कि वो कंपनी से सबसे ज़्यादा पैसे लें और उसके बाद ही कॉन्ट्रैक्ट साइन करें।
लेखक: ब्रायन थॉर्नसबर्ग; अनुवादक: अमित शुक्ला