समरस्लैम में अंडरटेकर बनाम जॉन सीना
अगर आपको याद हो तो इस रैसलमेनिया में अंडरटेकर बनाम जॉन सीना हुआ था जो महज़ 3 मिनट चला और इस मैच में सीना को हार मिली थी। इतने बडे मैच को इतना खराब तरीके से सब दिखाया जाए तो फैंस से खराब रिएक्शन मिलना एक आम बात है। अब ऐसा सुनने में आ रहा है कि कंपनी इन दोनों के बीच समरस्लैम पर एक और मैच करना चाह रही है। वैसे भी ये खबरें आ रही हैं कि अंडरटेकर अब काफी फिट हैं, और ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल में उनका प्रदर्शन इसको सही साबित करता है। वो ऑस्ट्रेलिया में होने वाले शो का हिस्सा होंगे। सीना अपनी फिल्म की शूटिंग के बाद बिल्कुल उपलब्ध हैं, इसलिए इसकी सम्भावनाएँ काफी बढ़ जाती हैं।
Edited by Staff Editor