शादी के नए प्लान्स
Ad
ऐसा माना जा रहा है कि सीना और बैला के शादी के प्लान्स एकदम तैयार हैं, और इसको टोटल बैलाज़ के चौथे सीज़न में E! नेटवर्क पर दिखाया जाएगा।
अगर ऐसा है तो ये एक बड़ा ही अलग कदम होगा क्योंकि एक तरफ तो फैंस ये मान रहे हैं कि इनके बीच ब्रेकअप हो चुका है जबकि दूसरी तरफ ये एक साथ आ रहे हैं। शायद इसीलिए ब्रेकअप के अगले दिन जॉन सीना ने टीवी पर आकर निकी बैला के लिए अपने प्यार का इज़हार किया और ये एक दूसरे से जुड़ गए।
Edited by Staff Editor