जॉन सीना और निकी बैला दोनों ही अगले हफ्ते स्मैकडाउन लाइव में जेम्स एल्सवर्थ और कार्मेला का सामना मिक्स्ड टैग टीम मैच में करेंगे। इस मैच को निकी बैला और जॉन सीना का रैने यंग के साथ हुए बैकस्टेज इंटरव्यू के बाद बुक किया गया। इस हफ्ते स्मैकडाउन में हुए मिज टीवी के बाद इस बात की आशंका तेज हो गई है कि जॉन सीना रैसलमेनिया में किस किरदार में नज़र आएंगे। मिज ने जॉन सीना को बुलाया और कहा कि सीना की वजह से बहुत सारे स्टार्स को उनकी असल जगह नहीं मिल पाई। चीजें तब बदली, जब मरीस और निकी बैला इस लड़ाई में शामिल हो गई और उसके बाद रैसलमेनिया 33 में मिक्स्ड टैग टीम मैच की पहल भी शुरू हो गई। दूसरी तरफ कार्मेला और जेम्स एल्सवर्थ अच्छे दोस्त है और कार्मेला की वजह से ही जेम्स अपने अंदर बदलाव ला पाए। कार्मेला और एल्सवर्थ ने सीना और निकी के इंटरव्यू के समय रौक दिया। एल्सवर्थ, जॉन सीना की वजह से निकी का नाम लेने में कतरा रहे थे। हालांकि जब जॉन सीना और निकी ने उन्हें फोनिज कहा, उसके बाद कार्मेला ने कहा वो टोटल फोनिज कह दिया। जॉन सीना ने बीच में दखल देते हुए अगले हफ्ते मिक्स टैग टीम मैच के लिए चैलेंज कर दिया। उसके बाद उस मैच को ऑफिशियल कर दिया गया। .@realellsworth and @CarmellaWWE probably should have thought twice before calling Nikki @BellaTwins and @johncena "phonies." #SDLivepic.twitter.com/phfQXzG6Ct — WWE (@WWE) 1 March 2017 इसके बाद अब जॉन सीना और निकी बैला दोनों अगले हफ्ते कार्मेला और एल्सवर्थ के साथ लड़ते हुए नज़र आएंगे। अफवाहों के अनुसार सीना और निकी रैसलमेनिया में मिज और मरीस से भिड़ते हुए नज़र आ सकते हैं। मिज और मरीस भी इस मिक्स टैग टीम मैच में दखल दे सकते हैं। यह मैच जेम्स एल्सवर्थ के लिए किसी बुरी खबर से कम नहीं होगा और वो सोच रहे होंगे कि कार्मेला उन्हें टैग ना करे। क्योंकि अगर वो जॉन सीना के सामने आए, तो एल्सवर्थ को लाइफ टाइम बीटिंग मिलनी तय है।