वीडियो: जब रैंडी ऑर्टन और जॉन सीना रॉ के एपिसोड में पूरे रोस्टर से भिड़े

रैंडी ऑर्टन और जॉन सीना WWE के दो ऐसे दिग्गज है, जिन्होंने काफी समय से WWE का भार अपने कंधे के ऊपर उठाया हुआ है। पिछले एक दशक से उन्होंने कंपनी के लिए इतना कुछ किया है और इस बीच इन दोनों की ऑन स्क्रीन दुश्मनी भी काफी चर्चा में रही। हालांकि इन दोनों ने कई बार साथ में भी काम किया है। ऐसा ही कुछ हुआ था रैसलमेनिया 24 से कुछ हफ्ते पहले, जब ट्रिपल एच ने रैसलमेनिया में होने वाले ट्रिपल थ्रेट मैच के अपने विरोधी जॉन सीना और रैंडी ऑर्टन को रॉ के एक एपिसोड में 17ऑन 2 हैंडीकैप मैच में भिड़ाया। उस समय के दौरान सीना और ऑर्टन की इतनी बनती नहीं थी, लेकिन उन्हें अपने बीच के मतभेद को भुलाकर साथ में काम करना था, ताकी वो इस मैच को जीत सकें और रैसलमेनिया तक भी सही सलामत पहुँच सके। जब दो दुश्मन एक साथ कम कर रहे थे, तो फैंस की दिलचस्पी इस मैच में काफी बढ़ गई थी और इन दोनों ने शानदार प्रदर्शन भी किया था। इन दोनों के सामने जो 17 सुपरस्टार्स थे, उनमें से कुछ बड़े नाम भी थे, जैसे कोडी रोड्स, जेबीएल, उमेगा, हीथ स्लेटर आदि। इस मैच में सीना और ऑर्टन ने कई सुपरस्टार्स को एलिमिनेट किया, लेकिन अंत में नंबर्स उनके ऊपर भारी पड़े और उन्होंने इन दोनों के ऊपर हमला कर दिया। हालांकि इस बीच सीना ने बचते हुए चेयर से सारे सुपरस्टार्स के ऊपर हमला कर दिया। लेकिन इस बीच उमेगा ने सीना के ऊपर वार किया और उसके बाद जेबीएल ने चेयर से ऑर्टन के ऊपर हमला करने की कोशिश की, लेकिन गलती से उन्होंने उमेगा के ही मार दिया, जिसके बाद उमेगा ने पहले ऑर्टन को गिराया और उसके बाद उन्होंने जेबीएल का पीछा किया, जो रिंग से भाग गए थे। इसके बाद ट्रिपल एच का म्यूजिक बजा और उन्होंने रिंग में आकर ऑर्टन और सीना को पेडिग्री देकर शो का अंत किया।

youtube-cover