रैंडी की वजह से सीना को कंपनी छोड़नी पड़ी, फिर भी सीना ने उन्हें गले क्यों लगाया ?

लगभग एक ही समय पर WWE जॉइन करने वाले रैंडी ऑर्टन और जॉन सीना कंपनी के पॉपुलर सुपरस्टार्स में शुमार रहे हैं। दोनों ने अपने करियर में वो मुकाम हासिल किया है, जिसका सपना हर कोई प्रो रैसलर देखता है। सीना और रैंडी की कंपनी में दुश्मनी बहुत लंबे समय तक चली है, इन दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ कई मैच लड़े और चैंपियनशिप जीती है। साल 2010 में फैंस को बड़ा ही अनोखा नजारा देखने को मिला, जब रैंडी ऑर्टन और जॉन सीना ने एक दूसरे को गले लगाया। 2010 की सर्वाइवर सीरीज़ के बाद हुई रॉ की इस वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं, जिसमें सीना रैंडी से हाथ मिलाते और गले लगते हुए नजर आ रहे हैं।

youtube-cover

दरअसल रैंडी और सीना के इस तरह गले लगने की वजह सर्वाइवर सीरीज़ का मैच बना। सर्वाइवर सीरीज़ के मेन इवेंट में चैंपियन रैंडी ऑर्टन का सामना वेड बैरेट से हुआ, मैच में सीना गेस्ट रैफरी की भूमिका निभा रहे थे। मैच की शर्त थी कि अगर रैंडी की जीत हुई तो सीना को कंपनी छोड़कर जाना होगा और अगर वेड बैरेट की जीते तो सीना को Nexus से मुक्त कर दिया जाएगा। उस दौरान सीना को मजबूरन नैक्सस का हिस्सा बनना पड़ा था। मैच के दौरान सीना ने वेड को धक्का दिया और रैंडी ने उन्हें RKO देकर मैच जीत लिया। रैंडी के जीत के बाद शर्त की वजह से जॉन सीना को कंपनी छोड़कर जाना था। सर्वाइवर सीरीज़ के बाद अगले दिन रॉ में जॉन सीना ने आकर फैंस के सामने प्रोमो किया, जिसमें उन्हें वेड बैरेट को नसीहत दी और फैंस को शुक्रिया कहा। उसके बाद जॉन सीना बैकस्टेज गए, वहां WWE के सभी रैसलर खड़े थे। सभी ने जॉन सीना को देखकर ताली बजाई और तभी वहां रैंडी ऑर्टन आ गए। जॉन सीना ने एरीना छोड़कर जाने से पहले रैंडी की तरफ हाथ बढ़ाया और दोनों सुपरस्टार्स गले मिले। इसके बाद जॉन सीना एरीना छोड़कर चले गए। सर्वाइवर सीरीज़ के मैच में गेस्ट रैफरी की भूमिका अच्छे से निभाने के कारण रैंडी और सीना गले लगे। हालांकि उसी रात रॉ के मेन इवेंट में उन्होंने वेड बैरेट पर हमला कर रैंडी ऑर्टन को फिर से जीत दिलाई। हालांकि रैंडी की खुशी ज्यादा देर नहीं टिक पाई और द मिज़ ने मनी इन द बैंक ब्रीफकेस कैश इन किया और नए WWE चैंपियन बन गए।

youtube-cover