WWE हाल में एक वीडियो प्रोमोट कर रही, जिसमें वो रोमन रेंस vs जॉन सीना के बीच ड्रीम मैच को हाइप कर रहे हैं। सीना और रेंस ने हाल में सीना के जॉर्जिया टेक में ट्रेनिंग को लेकर ट्वीट किया, ऐसा ही कुछ इन दोनों ने कुछ पहले भी किया था।
सीना और रेंस के बीच पिछले साल दिसंबर में ट्विटर वॉर हुई थी, जहां रेंस ने केविन ओवंस का मज़ाक बनाया था। रेंस से हँसने का कारण पूछने पर उन्होंने बताया कि उन्होंने अपनी पुरानी मैचेंडाइज से भी ज्यादा पैसा कमाया और दूसरी तरफ ओवंस है।
I was laughing, at KO's merch check!!? I made more splitting with The Shield. Imagine what it is now! ? #AhYessir https://t.co/O4xvSjjssE
— Roman Reigns (@WWERomanReigns) 30 December 2016
उसके दूसरे दिन सीना ने जॉर्जिया टेक में ट्रेनिंग करते हुए ट्वीट किया कि वो मेहनत कर रहे हैं और रेंस दूसरे स्टार्स की कमाई का मज़ाक बना रहे हैं।
While @WWERomanReigns was making fun of what people earn I was at @GeorgiaTechFB to #EarnTheDay #recognize pic.twitter.com/xbxlZuO0uR — John Cena (@JohnCena) 30 December 2016
What I #recognize is you have no clue whats going on here. So just power clean and make sure you clean your weights up. #GuestInMyHousehttps://t.co/YbN6oUw59u
— Roman Reigns (@WWERomanReigns) 30 December 2016
WWE ने रैसलमेनिया 34 के लिए ड्रीम मैच की वीडियो रिलीज की और उसमें एक मैच जिसने सबका ध्यान खींचा, वो था द 'गाए' vs द फेस यानि जॉन सीना vs रोमन रेंस।
WWE भी फैंस का ध्यान रखते हुए इस मैच को प्रोमोट कर रही है। हालांकि फैंस के बीच इस मैच के लिए काफी कयास लगाए जा रहे हैं और वो ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया दी। कई फैंस का कहना है कि यह मैच कभी भी खत्म नहीं होगा और इसमें कई 'एए' और स्पीयर्स देखने को मिल सकते हैं। तो कुछ फैंस ने इस मैच को WWE के लिए बड़ा मैच कहा और इससे रेंस, सीना की जगह लेंगे।
Leave it to @JohnCena and @WWERomanReigns themselves to get the @WWEUniverse buzzing about a DREAM MATCH! @catherinekelley has the scoop... pic.twitter.com/6pEKHnsqRk
— WWE (@WWE) 11 May 2017
@WWE @JohnCena @WWERomanReigns @WWEUniverse @catherinekelley Please no. — ayumidah (@ayumidah) 11 May 2017
@WWE @JohnCena @WWERomanReigns @WWEUniverse @catherinekelley More like a match that would be a gigantic nightmare.
— Garett Smith (@GarettSmith58) 11 May 2017
@WWE @WWEUniverse @catherinekelley pic.twitter.com/yDmJJWZm0R
— . (@LenaC__) 11 May 2017