जॉन सीना कई महीनों बाद WWE में वापिस आए हैं, लेकिन इससे उनके फेम पर कोई फर्क नहीं पड़ा है। भले ही उन्होने ज़्यादा लड़ाई नहीं लड़ी हों, पर उनका नाम एक अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया है। इस अवॉर्ड के लिए साथ में रोमन रेन्स का नाम भी नॉमिनेट हुआ है। इस अवॉर्ड का नाम है टीन चॉइस अवॉर्ड, इसमें इन दोनों का नाम मेल कैटेगरी के लिए चुना गया है। जॉन सीना का नाम पहले भी कई अवॉर्ड में नॉमिनेट हुआ है। इनके अलावा भी यहाँ खेल जगत की कई हस्तरियों के नाम इस श्रेणी में नॉमिनेट हुए हैं। जिनमें कोबे ब्रायंट, स्टीफन करी, और क्रिस्टीयानो रोनाल्डो काम नाम मुख्य है। महिला श्रेणी में बैला ट्विन्स का नाम शामिल किया गया है। उनके अलावा UFC की बेहतरीन फाइटर रोंडा राउज़ी का नाम भी यहाँ नॉमिनेट किया गया है, और टैनिस में सरेना विलियम्स, और दूसरे खेल में डैनिका पैट्रिक का नाम मेन है। टीन चॉइस अवॉर्ड का सीधा प्रसारण फॉक्स टीवी पर जुलाई 31 को होगा। तब तक आप फॉक्स की साइट पर जाकर अपने फेवरेट खिलाड़ी को वोट दे सकते हैं। जिसे ज़्यादा वोट मिलेंगे वो सीधे-सीधे इस अवॉर्ड को जीत जाएगा।