वीडियो:10 साल पहले जॉन सीना और शॉन माइकल्स के बीच चैंपियनशिप के लिए 1 घंटे लंबा मैच चला

WWE में कभी-कभी ऐसे मैच हो जाते है जो फैंस के जेहन में हमेशा के लिए समा जाते है। ये मैच भी खास सुपरस्टार्स के बीच ही होते है। और अगर दो लैजेंड जॉन सीना और शॉन माइकल्स एक रिंग में फाइट करें तो फिर इससे अच्छा तो फैंस और WWE के लिए कुछ हो ही नहीं सकता है। 23 अप्रैल 2007, शायद इस दिन को WWE के इतिहास में कोई नहीं भूल सकता है। क्योंकि इस दिन रैसलमेनिया 23 के बाद के पहले रॉ में दुनिया के दो सबसे बड़े रैसलर जॉन सीना और शॉन माइकल्स का WWE चैंंपियनशिप के लिए रीमैच था। ये मैच इसलिए खास नहीं था कि ये दोनों आमने-सामने थे। ये मैच इसलिए खास था क्योंकि चैंपियनशिप के लिए हुआ ये रीमैच करीब 1 घंटा चला था। दरअसल रैसलमेनिया 23 में WWE चैंपियनशिप के लिए सिंगल मैच जॉन सीना और शॉन माइकल्स के बीच हुआ। इस मैच में सबमिशन के जरिए जॉन सीना ने जीत हासिल कर ली। इसके बाद रॉ के पहले एपिसोड में शॉन माइकल्स को रीमैच मिला। ये रीमैच ऐसा हुआ की किसी ने सोचा नहीं। फैंस ने 1 घंटे तक इसका मजा लिया। मैच के शुरू में जॉन सीना शॉन के ऊपर भारी पड़े। शुरू में ही जॉन सीना अपना एसटीएफ शॉन माइकल्स को लगाना चाह रहे थे लेकिन वो सफल नहीं हुए। आलम ये था कि मैच के 30वें मिनट में जॉन सीना ने अपना फिनिशिंग मूव एए शॉन माइकल्स को लगाया। लेकिन माइकल्स ने किकआऊट कर लिया। इसके बाद 40वें मिनट में शॉन माइकल्स ने स्वीट चिन म्यूजिक सीना को मारी लेकिन सीना ने हार नहीं मानी। फिर सीना ने अपना एसटीएफ भी लगाया लेकिन शॉन ने हार नहीं मानी। दोनों अंतिम तक पूरी तरह थक चुके थे। रिंग के बाहर भी दोनों के बीच जबरदस्त मुकाबला रहा। इस मैच के अंत में सीना बेदम हो गए और शॉन माइकल्स की स्वीट चिन म्यूजिक को नहीं सह सके। उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इस तरह शॉन माइकल्स नए WWE चैंपियन बने। इस मैच की वीडियो पर नीचे देख सकते है:

youtube-cover