F4WOnline की डेली अपडेट के अनुसार, स्मैकडाउन में WWE चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटैंडर के लिए होने वाले मैच को लेकर सट्टा लगना शुरु हो गया है। सट्टाबाजार में जॉन सीना और शिंस्के नाकामुरा के ड्रीम मैच को लेकर काफी उत्साह पैदा हुआ है। सट्टाबाजार के रूझानों की मानें तो इस ड्रीम मैच में जीतने की संभावना जॉन सीना की लग रही है और वो WWE समरस्लैम में चैंपियनशिप के लिए जिंदर महल का सामना कर सकते हैं। जॉन सीना और शिंस्के नाकामुरा WWE स्मैकडाउन के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से हैं। जॉन सीना शुरुआती 2000 के सालों के बाद से ही WWE का अभिन्न अंग रहे हैं। वहीं शिंस्के नाकामुरा जापान और इंडिपेंडेंट सर्किट पर बहुत बड़े सुपरस्टार रहे हैं। WWE द्वारा साइन किए जाने के बाद नाकामुरा ने करीब 1 साल WWE NXT में बिताया और अपने प्रदर्शन से फैंस के दिलों में जगह बनाई। खबर लिखे जाने तक जॉन सीना के पक्ष में -160 और द किंग ऑफ स्ट्रॉन्ग स्टाइल नाकामुरा के पक्ष में +120 का भाव चल रहा है। जिसका साफ मतलब है कि जॉन सीना जीत के सबसे बड़े दावेदार हैं। नाकामुरा से बड़े मैच को हाइप देने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर जॉन सीना को मैच से पहले कड़ा संदेश दिया। नाकामुरा ने वीडियो पोस्ट के जरिए कहा, "जॉन सीना तुम्हें इस हफ्ते स्मैकडाउन शो पर देख लूंगा और फिर समरस्लैम में जिंदर महल का सामना करुंगा।" @shinsukenakamura has a message for @JohnCena about his HUGE opportunity this Tuesday on #SDLive! A post shared by WWE (@wwe) on Jul 30, 2017 at 6:08pm PDT कल का स्मैकडाउन लाइव एपिसोड क्लीवलैंड के क्विकन लोंस एरीना में होगा। WWE में पहली बार होगा, जब जॉन सीना और नाकामुरा आमने सामने होंगे। रैसलिंग फैंस की नजरें इस मैच पर जरूर होंगी, ये साल 2017 के सबसे बड़े और क्लासिक मैचों में शामिल हो सकता है। इस मैच के कारण आने वाले समय में WWE स्मैकडाउन शो की किस्मत टिकी होगी। सीना ने रैसलमेनिया 33 के बाद 4 जुलाई को हुए स्मैकडाउन लाइव शो में वापसी की, वहीं शिंस्के नाकामुरा ने रैसलमेनिया 33 के बाद हुई स्मैकडाउन में डैब्यू किया था।