WWE WrestleMania 39 में बैकस्टेज John Cena की दिग्गज रैपर से हुई मुलाकात, साथ में काम करने की जताई इच्छा

Ujjaval
WWE WrestleMania में बैकस्टेज जॉन सीना और स्नूप डॉग की मुलाकात हुई
WWE WrestleMania में बैकस्टेज जॉन सीना और स्नूप डॉग की मुलाकात हुई

John Cena & Snoop Dogg: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 39) इवेंट काफी धमाकेदार था। इस शो में कई बेहतरीन चीज़ें देखने को मिली। शो में ढेरों बड़े सुपरस्टार्स मौजूद थे। जॉन सीना (John Cena) ने लंबे इंतजार के बाद आखिर WrestleMania में मैच लड़ा। साथ ही शो में स्नूप डॉग (Snoop Dogg) भी नज़र आए। दोनों की बैकस्टेज मुलाकात की एक वीडियो सामने आई है।

Ad

जॉन सीना और स्नूप डॉग ने बैकस्टेज काफी अहम किरदार निभाया था। सीना ने नाईट 1 की शुरुआत की थी। दूसरी ओर स्नूप डॉग अलग-अलग मौकों पर शो के दौरान नज़र आए। WWE ने बैकस्टेज की वीडियो पोस्ट की। यहां जॉन सीना और स्नूप डॉग की मुलाकात हुई और उन्होंने काफी अच्छा मोमेंट शेयर किया।

WWE ने एक छोटी क्लिप पोस्ट की। ऐसा लग रहा था कि यह स्नूप डॉग की द मिज़ पर जीत के बाद की क्लिप है। यहां जॉन सीना ने स्नूप डॉग से मुलाकात की और बताया कि उन्होंने अच्छा काम किया। स्नूप ने सीना से एक्टिंग को लेकर बात की और फिर ऑन-स्क्रीन उनके साथ नज़र आने की इच्छा जताई। उनके बीच बातचीत:

जॉन सीना: आपने अच्छा काम किया।
स्नूप डॉग ने हंसते हुए कहा: आप मुझे एक असली एक्टर बनाने की कोशिश कर रहे हैं।
जॉन सीना: मैंने आपको एक एक्शन हीरो बना दिया है।
स्नूप डॉग: एक्शन स्टार! मैं कहना चाहता हूँ कि क्या मैं आपके साथ स्क्रीन पर नज़र आ सकता हूँ?

आप नीचे उनकी पूरी बातचीत देख सकते हैं:

Ad

WWE WrestleMania 39 में John Cena और Snoop Dogg ने लड़े मैच

जॉन सीना ने WrestleMania 39 की नाईट 1 को स्टार्ट किया था। उनका ऑस्टिन थ्योरी के खिलाफ यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप मैच हुआ था। इस मैच में थ्योरी ने जीत दर्ज की थी। नाईट 2 में स्नूप डॉग, मिज़ के सरप्राइज अपोनेंट के रूप में शेन मैकमैहन को लेकर आए थे। हालांकि, मैकमैहन चोटिल हो गए और इसी कारण स्नूप ने मिज़ का सामना किया। इस मुकाबले में प्रसिद्ध रैपर ने पूर्व WWE चैंपियन को हरा दिया।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications