सर्वाइवर सीरीज़ WWE का एकलौता पीपीवी इवेंट होता है, जिसमें रॉ और स्मैकडाउन के बीच मैच देखने को मिलते हैं। WWE ने सर्वाइवर सीरीज़ की फुल तैयारी कर ली है। इसी कड़ी में सर्वाइवर सीरीज़ को लेकर स्मैकडाउन के कमिश्नर शेन मैकमैहन ने बड़ा एलान किया। शेन मैकमैहन ने बताया कि स्मैकडाउन टीम में पांचवें सदस्य के रूप में जॉन सीना मैच लड़ेंगे। WWE सर्वाइवर सीरीज़ के ट्रैडिशनल 5 ऑन 5 एलिमिनेशन मैच के लिए दोनों ही टीमों के तरफ से सदस्यों का एलान कर दिया गया है। स्मैकडाउन के 4 सुपरस्टार्स का एलान पहले ही हो चुका था, कल देर रात शेन मैकमैहन ने ट्वीट कर कहा, "ये बात साबित करती है कि स्मैकडाउन, रॉ के अच्छा ब्रैंड है। मुझे इस बात का एलान करते हुए खुशी हो रही है कि सर्वाइवर सीरीज़ में स्मैकडाउन टीम के 5वें सदस्य जॉन सीना होंगे। Further proving #SDLive is the superior brand, I'm happy to announce @JohnCena will be the 5th member of Team Smackdown at #SurvivorSeries. — Shane McMahon (@shanemcmahon) November 8, 2017 ऐसा लग रहा है कि जॉन सीना अपने फ्री एजेंट स्टेटस का इस्तेमाल अच्छे से कर रहे हैं। सीना पहले स्मैकडाउन की हिस्सा थे और वो समरस्लैम के बाद रॉ में चले गए थे। रॉ की टीम में कर्ट एंगल, समोआ जो, ब्रॉन स्ट्रोमैन, फिन बैलर और जेसन जॉर्डन शामिल हैं, वहीं स्मैकडाउन की टीम में शेन मैकमैहन, बॉबी रूड, शिंस्के नाकामुरा, रैंडी ऑर्टन और जॉन सीना शामिल हैं। स्मैकडाउन लाइव के दौरान रूसेव का रैंडी ऑर्टन के साथ मैच था, मैच में अगर रूसेव, रैंडी को हरा देते तो वो स्मैकडाउन के 5वें सदस्य बन जाते लेकिन ऐसा नहीं हुआ। रैंडी ने RKO मारकर रूसेव से बड़ा मौका छीन लिया। इस वजह से शेन मैकमैहन ने टीम स्मैकडाउन में जॉन सीना को शामिल किया। पहले खबरें सामने आ रही थी कि जॉन सीना सर्वाइवर सीरीज़ में गेस्ट रैफरी की भूमिका निभाने वाले हैं। लेकिन अब सर्वाइवर सीरीज़ का मैच चेंज हो गया है और जॉन सीना रैफरी की भूमिका अदा नहीं करेंगे। सर्वाइवर सीरीज़ के मेन इवेंट मैच में एजे स्टाइल्स का सामना अब ब्रॉक लैसनर के साथ होगा।