WWE सुपरस्टार जॉन सीना ने अपने फेसबुक पेज पर एलान किया कि वो वन मैन शो 'एन ईवनिंग विंद जॉन सीना: द अनटोल्ड स्टोरी, इन हिज़ वर्ड्स' को होस्ट करने वाले हैं। सीना ऑस्ट्रेलिया में जुलाई महीने में शो को होस्ट करेंगे। शो के दौरान जॉन सीना अपने करियर में आए उतार-चढ़ाव के बारे में बात करेंगे। जॉन सीना ने फेसबुक पर शो को होस्ट करने के बारे में जानकारी दी। शो में सीना प्रो रैसलिंग और मूवीज़ में अपने शानदार सफर के बारे में बात करेंगे।
द लीडर ऑफ सीनेशन जॉन सीना करीब डेढ़ दशक से WWE का मुख्य आधार बने हुए हैं। 15 साल के करियर के दौरान उन्होंने कंपनी के बड़े से बड़े स्टार के साथ टक्कर ली है और वो WWE में 16 बार चैंपियनशिप जीत चुके हैं। पिछले महीने रैसलमेनिया 33 में जॉन सीना ने निकी बैला के साथ टीम बनाकर द मिज़ और मरीस के खिलाफ मिक्स्ड टैग टीम मैच में जीत हासिल की थी। मैच में जीत दर्ज करने के बाद सीना ने बैला को प्रपोज़ किया था और निकी बैला ने जॉन सीना के प्रस्ताव पर हां कहा। ये जॉन सीना और निकी बैला के लिए काफी बड़ी खबर थी। जॉन सीना हॉलीवुड के बड़े स्टार्स की फेहरिस्त में शामिल होते जा रहे हैं। वो सिस्टर्स और मरीन जैसी बड़ी फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं। 2016 में वो कार्यकारी प्रोड्यूसर, अमेरिकन ग्रिट शो के होस्ट और कई सारे काम कर चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया में होने वाले सीना के शो को लेकर उनके फैंस में काफी दिलचस्पी होगी। रैसलमेनिया के बाद से ही जॉन सीना WWE प्रोग्रामिंग से गायब हैं। अफवाहें सामने आई है कि जॉन सीना मनी इन द बैंक पीपीवी के दौरान वापसी कर सकते हैं, हालांकि कुछ भी पुख्ता तौर पर जानकारी सामने नहीं आई है। जॉन सीना ब्रैंड स्पलिट के बाद से ब्लू ब्रैंड के सबसे बड़े स्टार रहे हैं। ऐसे में वापसी करने से स्मैकडाउन को काफी फायदा होगा।