जॉन सीना ने अपने रिटायरमेंट टूर को लेकर किया ब्लॉकबस्टर ऐलान, दिग्गज 2025 में WWE में इतने दिन मचाएंगे धमाल

WWE, John Cena,
जॉन सीना को रिटायर होते हुए देखना काफी इमोशनल पल होगा (Photo: WWE.com)

John Cena Retirement Tour Big Announcement: WWE लैजेंड जॉन सीना (John Cena) ने साल 2025 में अपने रिटायरमेंट टूर को लेकर डिटेल्स दिए हैं। सीनेशन लीडर ने Money in the Bank 2024 में चौंकाने वाली वापसी के बाद 2025 में अपने इन-रिंग करियर का अंत करने का ऐलान किया था। अब सीना ने ब्लॉकबस्टर ऐलान करते हुए बताया कि वो 2025 में कितने दिन WWE में नज़र आने वाले हैं।

जॉन सीना ने हाल ही में पीसमेकर के अपकमिंग सीजन को प्रमोट करने के लिए Collider को इंटरव्यू दिया। इस दौरान सीना से पूछा गया कि वो 2025 में एक्टिव रेसलर के रूप में आखिरी रन के दौरान क्या करने वाले हैं। सीना ने इसका जवाब देते हुए कहा कि वो 2025 को अपना रेसलिंग करियर खत्म करने के लिए समर्पित करने वाले हैं और इस दौरान वो 36 मौकों पर टीवी पर नज़र आकर धमाल मचाने वाले हैं।

"मैं आपको कंफर्म करता हूं कि पीसमेकर हमें साल 2024 के अंत तक ले जाएगा। मैं पूरे विश्वास से कह सकता हूं कि मैंने साल 2025 WWE को समर्पित कर दिया है। मैं 2025 में रिटायर होने वाला हूं। मैं अपने फेयरवेल टूर की शुरूआत जनवरी में करने वाला हूं और इसका दिसंबर में अंत होने वाला है। इस दौरान मैं पूरी दुनिया में 36 अपीयरेंस देने वाला हूं ताकि मैं दुनिया भर में मौजूद फैंस को धन्यवाद देकर आभार प्रकट कर सकूं। मैं 2025 में यही करने वाला हूं।"

जॉन सीना ने WWE में अपने फेयरवेल टूर से पहले फैंस को दिया खास संदेश

जॉन सीना ने हाल ही में रेसलिंग में अपने आखिरी साल का जिक्र करके फैंस को खास संदेश दिया। जॉन ने extratv को दिए इंटरव्यू में कहा कि वो अच्छी हेल्थ और साल 2025 में परफॉर्म करने के लिए सक्षम होने की वजह से शुक्रगुजार हैं। सीना ने महीनों पहले ही फैंस को यह मैसेज दिया है कि वो अगले साल देखना चाहते हैं कि WWE यूनिवर्स कितना तगड़ा रिएक्शन दे सकती है।

"22-23 साल लंबे करियर के बाद जो मैं हूं वो ऑडियंस की वजह से है। मैं आपको 6 महीने देने वाला हूं। यह आपके लिए वार्निंग है। हम जनवरी में टूर की शुरूआत करने वाले हैं और दिसंबर में इसका अंत हो जाएगा। यही कारण है कि सभी दुनिया में अलग-अलग जगह पर इक्ट्ठा हो जाए और एक आखिरी बार लाउड और राउडी बनें।"
youtube-cover

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now