WWE समरस्लैम (SummerSlam) 2021 में जॉन सीना (John Cena) को हार का सामना करना पड़ा। रोमन रेंस (Roman Reigns) के साथ उनका WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच हुआ था। सीना को इस मैच के अंत में हार मिली। सीना का 17वीं बार चैंपियनशिप जीतने का सपना टूट गया। इस हार के बाद सीना ने ट्विटर के जरिए अपनी पहली प्रतिक्रिया दी। सीना ने सभी लोगों को सपोर्ट करने के लिए धन्यवाद दिया। सबसे खास बात सीना ने कही कि वो जल्द ही दोबारा वापसी करेंगे।
WWE में जॉन सीना ने किया जबरदस्त काम
MITB पीपीवी में जॉन सीना ने पिछले महीने वापसी की थी। सीना ने इसके बाद रोमन रेंस को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चुनौती दी। WWE ने समर ऑफ सीना नाम से अपने शोज को काफी एडवर्टाइज किया। सीना ने जुलाई से अगस्त तक 14 मैचों में हिस्सा लिया। इसमें शो ऑफ एयर होने के बाद और लाइव इवेंट्स के मैच शामिल हैं। टीवी पर रोमन रेंस के साथ ही जॉन सीना का एक मैच हुआ।
सीना के फ्यूचर को लेकर अभी कंफर्म जानकारी सामने नहीं आई है। सीना जल्द ही अपनी नई फिल्म की शूटिंग में जाएंगे। यानी की वो अब WWE रिंग में इस साल नजर नहीं आएंगे। ट्वीट के जरिए सीना ने इस बात के संकेत भी दे दिए।
इस बार फैंस ने सीना को जबरदस्त सपोर्ट किया। एरीना में जब भी सीना आए तो फैंस खुशी से उछल पड़े थे। सीना के नाम पर टिकटों की बिक्री भी खूब हुई। WWE को सीना की वजह से बहुत फायदा हुआ और बिजनेस भी आगे बढ़ा। सीना की दोबारा वापसी के बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई।
फैंस चाहते थे कि सीना 17वीं बार चैंपियनशिप हासिल करें। मैच के दौरान कई बार ऐसा लगा भी कि सीना चैंपियन बन जाएंगे। अंत में बाजी रोमन रेंस ने मारी और यूनिवर्सल चैंपियनशिप डिफेंड कर ली। इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में शायद जॉन सीना नजर नहीं आएंगे। WWE की तरफ से इस बारे में कोई भी अपडेट अभी सामने नहीं आया। WWE जल्द ही सीना को लेकर कोई बड़ा ऐलान करेगा।