ये तो साफ हो गया है जहां भी जॉन सीना कदम रखते हैं वहां-वहां कमायाबी हासिल होती है। WWE हो या फिर बॉक्स ऑफिस सीना का जादू हर जगह तेजी से चलता है। ऐसा ही कुछ जॉन सीना की नई फिल्म Bumblebee ने किया है जो इस महीने की 21 तारीख को रिलीज हुई थी।
जॉन सीना अब WWE के लिए पार्ट टाइमर बन चुके हैं। सीना अपना ज्यादा ध्यान हॉलीवुड और बाहर के कामों पर दे रहे हैं। हालांकि जब भी सीना को मौका मिलता है वो रैसलिंग रिंग में दस्तक देते हैं। अब उनकी कुछ और फिल्म आना बाकी है लेकिन Bumblebee ने शुरुआत से ही बॉक्स ऑफिस पर हल्ला बोल दिया है और आने वाले कुछ हफ्तों में ये करोड़ों की कमाई का आंकड़ा आगे बढ़ सकता है।
Bumblebee फिल्म की शुरुआत धमाकेदार रही और उसने अभी तक 21 मिलियन डॉलर की कमाई की है, जो लगभग 1,47 करोड़ 47 लाख और 65 हजार है। Bumblebee कि लोकप्रियता को देखते हुए ये आंकड़ा काफी बढ़ सकता है। www.rottentomatoes.com मुताबिक Bumblebee फिल्म को 94% की ओपनिंग की है।
फिल्म ने अच्छा काम कर दिया है जबकि सीना अब फिर से WWE में नजर आने वाले हैं। अभी तक की जानकारी के मुताबिक WWE ने कहा है कि जॉन सीना 7 जनवरी के एपिसोड में ओरलैंडो, फ्लोरिडा में मुकाबले के दौरान टीवी पर वापसी करेंगे। इसके बाद अगला अपीयरेंस 14 जनवरी के एपिसोड में मेमफिस में होगा।
अगर इस बार भी जॉन सीना इस साल जनवरी-अप्रैल तक वापसी करते हैं तो इसकी पूरी संभावना है कि वो लगातार WWE रॉ और WrestleMania 35 में भी नजर आएं। हालांकि अभी इसके संकेत दिए गए हैं कि जॉन सीना स्मैकडाउन लाइव में नहीं दिखेंगे, इसलिए उनकी रॉ में वापसी के साथ ये भी पता चल सकता है कि उनका अगला प्रतिद्वंदी कौन होगा। खैर, देखना होगा कि फिल्म की कामयाबी के बाद रिंग में सीना क्या करते हैं।
Get WWE News in Hindi Here