एक और WWE पीपीवी बैटलग्राउंड के बाद रोमन रेंस ने ट्विटर पर जाकर शो का मजाक बनाया और कहा कि क्राउड तब खुश होगा, जब रॉ आएगा और वो रिंग में आएंगे। हालांकि जॉन सीना इस मजाक से बिल्कुल भी खुश नहीं हुए और रुसेव के खिलाफ मिली फ्लैग मैच में जीत के बाद उन्होंने रोमन रेंस के बड़ी धमकी दी और उसके बाद बिग डॉग भी पीछे नहीं हटे। Told yall I'm The Big Fight. Heard Philly was a little quiet tonight, better bring their best when we return!! #Raw #MyYard #B2R https://t.co/dETfoN2sXe — Roman Reigns (@WWERomanReigns) July 24, 2017 बैटलग्राउंड पीपीवी में कुछ अच्छे मैच थे, लेकिन शो में कई खराब फिनिश देखने को मिले और जिसकी वजह से क्राउड को इतना मजा नहीं आया। जॉन सीना औऱ रोमन रेंस के बीच काफी समय से ट्विटर वॉर देखने को मिली है, लेकिन अबतक यह दोनों आमने सामने नहीं आए हैं। WWE इस वॉर को आधार बनाते हुए रैसलमेनिया 34 में इस महामुकाबले को करा सकती है। Pride...always comes before the fall.Don't get too far ahead of yourself young man.But if U want a BigFight careful what u wish for... #RAWhttps://t.co/oPOTH5gVx2 — John Cena (@JohnCena) July 24, 2017 (रोमन रेंस सोच कर बोलो क्या बोल रहे हों, तुम्हें लड़ना है, तो आ जाओं) Real tough guy on Twitter. If u want it, you know the way to MY Yard. #Rawhttps://t.co/UUSRaQnMVB — Roman Reigns (@WWERomanReigns) July 24, 2017 (ट्विटर पर काफी गंभीर, अगर चाहिए तो मेरे यार्ड का रास्ता पता ही होगा) इन सब की शुरूआत की रोमन रेंस ने और कहा कि क्राउड सिर्फ उनके आने से ही खुश होता है। सीना ने भी अपने ही अंदाज में दिया, लेकिन रेंस ने भी सीना को उनके यार्ड में बुला लिया। हाल के हफ्तों में सीनो का फ्री एजेंट के रूप में प्रोजैक्ट किया जा रहा है और अब रोमन रेंस के साथ उनकी बहस। हालांकि रेमन रेंस के समरस्लैम के लिए फैटल 4 वे मैच में बुक किया गया है और वो बाकि 3 सुपरस्टार्स को मात देकर नए यूनिवर्सल चैंपियन बनना चाहेंगे।