WWE WrestleMania 39 में John Cena रच सकते हैं इतिहास, दिग्गज के रिकॉर्ड की करेंगे बराबरी?

WrestleMania 39 में होगा ऑस्टिन थ्योरी vs जॉन सीना का मुकाबला
WWE WrestleMania 39 में होगा ऑस्टिन थ्योरी vs जॉन सीना मुकाबला

John Cena: WWE मेगास्टार जॉन सीना (John Cena) ने कंपनी के लगभग सभी रिकॉर्ड्स को अपने नाम किया है। सीना ने कई साल पहले हॉल ऑफ फेमर रिक फ्लेयर (Ric Flair) के 16 वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली थी। आगामी रेसलमेनिया 39 (WrestleMania) में सीनेशन लीडर, फ्लेयर के एक और रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं।

लंबे समय से 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन जॉन सीना और मौजूदा यूएस चैंपियन ऑस्टिन थ्योरी के बीच टकराव देखने मिल रहा था। हालिया Raw के एपिसोड में सीना ने वापसी की थी जिसके बाद दोनों के बीच में एक बेहतरीन सैगमेंट देखने मिला था। इसके बाद यह ऐलान किया गया कि WrestleMania 39 में ऑस्टिन थ्योरी अपनी यूएस चैंपियनशिप जॉन के खिलाफ डिफेंड करेंगे।

अगर जॉन सीना ग्रैंडेस्ट स्टेज ऑफ देम ऑल में जीत दर्ज करने में सफल होते हैं तब वो पूर्व वर्ल्ड चैंपियन रिक फ्लेयर के 27 साल पुराने ऐतिहासिक रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। रेसलिंग दिग्गज रिक फ्लेयर ने रेसलिंग इतिहास में सबसे ज्यादा 6 बार यूएस चैंपियनशिप को अपने नाम किया है, वहीं सीनेशन लीडर अभी तक 5 बार यूएस चैंपियन बन चुके हैं।

youtube-cover

John Cena WWE के इतिहास के महान यूएस चैंपियंस में से एक हैं

जॉन सीना WWE के टॉप स्टार बनने से पहले बहुत ही शानदार मिड कार्ड रेसलर थे। उन्होंने साल 2004 में हुए WrestleMania 20 में बिग शो को हराकर पहली बार यूएस चैंपियनशिप जीती थी। सीना साल 2015 में आखिरी बार यूएस चैंपियन तब बने थे, जब उन्होंने Night of Champions में सैथ रॉलिंस को हराया था।

youtube-cover

बता दें कि सीना लंबे समय से कोई भी सिंगल्स मुकाबला नहीं जीत पाए हैं। उन्होंने अपना आखिरी सिंगल्स मैच साल 2018 में जीता था। यह बिल्कुल साफ है कि ऑस्टिन थ्योरी कंपनी के अगले बड़े स्टार के रूप में देखे जा रहे हैं। वो लंबे समय से हॉलीवुड स्टार के खिलाफ मैच लड़ना चाहते थे। WrestleMania में थ्योरी vs सीना का मुकाबला बुक किया जा चुका है। फैंस भी लंबे समय से इस ड्रीम मैच की मांग कर रहे थे।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment