एडी गुरेरो के पास लो राइडर्स है, जेबीएल के पास लिमो और एल्बर्टो डैल रियो के पास कई प्रकार की स्पोर्टस कार है। यहां तक कि द अंडरटेकर रिंग के अंदर च़ॉपर बाइक लेकर आए थे। लेकिन जॉन सीना का सीन थोड़ा अलग था, उनके पास गाड़ियों की भरमार है।
जॉन सीना के मुताबिक, "मैं सिर्फ गाड़ियों को खरीदने के मकसद से नहीं खरीदता, बल्कि मुझे खरीदने में मज़ा आता है और हर एक गाड़ी की अपने ही कहानी है।"
सीना 80 के दशक में वेस्ट न्यूबैरी में बड़े हुए, उस समय पोंटिएक्स, डॉडजिस, कैमरोस, मुस्टैंग्स जैसी गाडियाँ प्रचलन में थी। सीना अपने दोस्तों के साथ मिलकर गाड़ियों पर काफी काम करते थे।
उन्होंने 1984 में कार चलाना सीखा था और 14 साल की उम्र में उन्होंने कैडिलेक कूप डेविल के रूप में पहली गाड़ी खरीदी थी। जब तक सीना को लाइसेन्स मिला, तब तक वो गाड़ी ही बंद हो गई, जिसके बाद उन्होंने 1970 चेवी नोवा को खरीदा था। पढ़ाई लिखाई करने के बाद सीना ने अपने बॉडीबिल्डिंग करियर को सपोर्ट करने के लिए पार्ट टाइम लिमोजिन गाड़ी चलानी शुरू कर दी।
19999 में जब सीना ने रैसलिंग में अपना करियर बनाने का सोचा, तो वो 1991 लिंकलन कॉन्टिनेन्टल गाड़ी लेकर निकल गए। वो रैसलिंग बिजनेस में जितनी जल्दी आए, वो उसमें उससे भी तेज सफल हुए। सीना ने WWE कांट्रैक्ट हासिल करने के बाद सबसे पहली गाड़ी 1989 जीप रैन्गलर खरीदी।
जैसे जैसे वो प्रसिद्ध हुए और उनके पास पैसे आने लगे, तो जॉन सीना ने अपने पैशन की तरफ और ध्यान देना शुरू कर दिया। सीना को बचपन में मसल कार से काफी प्यार था, लेकिन वो उसे कभी पूरा नहीं कर पाए थे। जब बात गाड़ियों की होती है, तो 4 बार के यूएस चैम्पियन की सारी क्लासिकल गाडियाँ अमेरिका में ही बनी है।
एक इंटरव्यू के दौरान जब उनसे विंटेज गाड़ियों के बारे में पूछा गया, तो सीना ने कहा, " सभी गाड़ियों के डिजाइन बेहतरीन है, इसलिए मैं उस एरा को काफी पसंद करता हूँ।"
फ्लॉरिडा में शिफ्ट होने के बाद सीना ने गाड़ियों के अपने कलेक्शन को अपने नए घर में जमा कर रखा है।
WWE रैसलर अपना ज़्यादातर समय रोड पर एक शहर से दूसरे शहर में ही बिताते हैं। सीना को WWE की तरफ से खास सर्विस दी जाती है। हालांकि सीना पिछले 3 साल से अपनी पसंदीदा कार 1971 AMC होर्नेट SC/360 से ही ट्रेवल करते हैं।
सीना की सबसे पसंदीदा कार पोंटिएक्स ह, उन्हें साल 69, 70 और 71 में आया मॉडल काफी पसंद था। सीना के पास वो सारे मॉडल है, 69 कैरोसल रेड पोंटिएक, 70 कार्डिनल रेड पोंटिएक और 71 ब्लैक पोंटिएक। यहाँ तक की 1970 का जो मॉडल था, वो उनकी सबसे पहली मसल कार थी।
उन्हें अपनी गाड़ियों से काफी प्यार है। सीना ने जिलेट यंग गंस सेलिब्रिटी रेस में हिस्सा लिया। सीना ने उस रेस के फाइनल राउंड में हिस्सा लिया और वो 12 सेलिब्रिटी में तीसरे स्थान पर आए। इसके साथ ही सीना ने 2016 में डेटोना 500 कार रेस में भी हिस्सा लिया।
WWE में भी जॉन सीना ने रैसलमेनिया 23 में फोर्ड मुस्टैंग गाड़ी के साथ ग्रैंड एंट्री की। इसके अलावा कई बार पार्किंग लॉट में भी उनका पंगा हुआ है। जॉन सीना ने एक बार क्राइम टाइम की मदद से जेबीएल की लिमोजिन को भी तोड़ फोड़ दिया था और साथ में ही उन्होंने नाइट ऑफ चैम्पियंस में एल्बर्टो डैल रियो की फ़रारी को चुरा लिया था।
अपनी दूसरी फीचर फिल्म 12 राउंड्स, सीना ने न्यू ऑरलिएंस कोप की भूमिका में थे और उन्हें उस किरदार में काफी मज़ा भी किया। आइए नजर डालते है कि जॉन सीना के पास कौन-2 सी गाडियाँ है।
1966 डोज़ हेमी चार्जर
1969 AMC AMX
1969 COPO शेवरलेट कैमेरो
1969 डोज़ डेटोना
1970 AMC रेबल मशीन
1970 बुईक GSX
1970 मर्करी कूगर एलिमिनेटर
1970 ओल्ड्स मोबाइल कटलैस रैली 50
1970 फ्लाईमाउथ सुपरबर्ड
1970 पोंटिएक जीटी जज
1970 चैवी नोवा
1971 फ्लाईमाउथ रोड रुने
1971 AMC होर्नेट SC/360
1984 कैडिलेक कूप डेविल
1989 जीप रैंगलर angler
1991 लिंकलन कॉन्टिनेन्टल
2006 डोज़ वाइपर 2006 फोर्ड GT
2007 डोज़ चार्जर SRT-8
2007 फोर्ड मुस्टैंग सलीन परनेली जोन्स लिमिटेड एडिशन
2009 शेवरलेट कोर्वेट R1
इन्सिनेरेटर
यह बात किसी को नहीं पता कि जॉन सीना अगली गाड़ी कौनसी खरीदेंगे और आने वाले सालों में यह लिस्ट और कितने बड़ी होती है।