16 बार के WWE चैंपियन जॉन सीना दुनिया के सबसे फेमस प्रोफेशनल रैसलरों में से एक हैं। दुनिया भर के अलग-अलग देशो में सीना को चाहने वाले करोड़ों फैंस हैं। सीना का जन्मदिन 23 अप्रैल को आता है, कल जॉन सीना 40 साल के हो गए। इस खास मौके पर उन्होंने एक खास अंदाज में अपना बर्थडे मनाया। जॉन सीना ने अपने बर्थडे वाले दिन ट्विटर पर एक वीडियो शेयर की, जिसमें सीना को जिम में करीब 273 किलो वजन उठाते हुए देखा जा सकता है। Bringing in 40 with 602. Never let age define drive. #EarnTheDay #NeverGiveUp @WWE @Tapout @espn @SportsCenter pic.twitter.com/JMptCq4Vmj — John Cena (@JohnCena) April 23, 2017 द लीडर ऑफ सीनेशन जॉन सीना ने अपने प्रोफेशनलर रैसलिंग करियर की शुरुआत 2002 में की थी, उसके बाद से उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और जल्द ही वो पीजी एरा के सबसे बड़े सुपरस्टार बन गए। सीना युवा फैंस के फेवरेट स्टार्स में से एक हैं। WWE को घर-घर तक पहुंचाने और कंपनी की मर्चैंडाइज़ सेल में इजाफा कराने में सीना का बहुत बड़ा योगदान है। जॉन सीना रैसलमेनिया 33 के बाद से WWE में नजर नहीं आए हैं, लेकिन वो ट्रेनिंग करने में लगे हुए हैं। उन्होंने हाल ही में जिम में 537 पाउंड का डैडलिफ्ट किया था। सीना ने जिम में 273 किलो का डैडलिफ्ट कर अपना 40वां जन्मदिन मनाया। निकी बैला और जॉन सीना ने रैसलमेनिया 33 के दौरान ही रिंग में सगाई की थी। दरअसल द मिज़-मरीस को मिक्स्ड टैग टीम मैच में हराने के बाद सीना ने निकी बैला को प्रपोज़ किया था। अभी फिलहाल जॉन सीना और निकी बैला फिलहाल रैसलिंग से दूर हैं। जॉन सीना की एक मूवी 'द वॉल' 12 मई को रिलीज़ होने वाली है। सीना फिलहाल फिल्मों की शूटिंग और बाहर के कामों में व्यस्त हैं, जिसके कारण उन्होंने रैसलिंग से ब्रेक लिया है। जॉन सीना भी अब ब्रॉक लैसनर की तरह WWE के पार्ट टाइम रैसलर बन गए हैं, जो साल के आधे महीनों में फिल्म और शो करते हैं, जबकि साल के बचे हुए आधे महीने WWE रिंग में रहते हैं।