जॉन सीना और शार्लेट को दुनिया के 50 सबसे फिट एथलीटों में शामिल किया गया

स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड ने साल के सबसे बेहतरीन और चुस्त दुरुस्त दुनिया के 50 एथलीटों की एक लिस्ट जारी की है। लिस्ट में दुनिया के सबसे फिट 50 पुरुष एथलीटों और 50 महिला एथलीटों को शामिल किया गया है। इन दोंनों ही लिस्ट में WWE के 2 सुपरस्टार अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। जॉन सीना और पूर्व विमेंस चैंपियन शार्लेट का नाम इस लिस्ट में शामिल हुआ है। रिकॉर्ड 16 बार के WWE चैंपियन जॉन सीना को लिस्ट में 24वां स्थान मिला है जबकि सबसे फिट महिला एथलीटों की लिस्ट में शार्लेट को 29वां स्थान दिया गया है। लगातार दूसरे साल शार्लेट इस लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब रही हैं। शार्लेट का नाम भले ही WWE से जुड़ा हो लेकिन वो कई सालों तक जिमनास्टिक्स में परफॉर्म कर चुकी हैं। जॉन सीना 15 सालों से WWE से जुड़े हुए हैं और उन्होंने खुद का फैंस का चहेता सुपरस्टार बनाया है। वो WWE सुपरस्टार होने के अलावा एक्टर, होस्ट भी हैं। वहीं शार्लेट एक पूर्व एथलीट के अलावा 4 बार की विमेंस चैंपियन भी रह चुकी हैं। 50 सबसे फिट एथलीटों की सूची को स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड के एडिटर्स, स्ट्रैंथ और कंडीशनिंग कोचों के एक पैनल द्वारा चुना गया है। सभी एथलीटों को 4 मानकों पर परखा गया है, जिसमें स्ट्रैंथ, स्पीड, एंडुरैंस (सहने की ताकत), फुर्ति शामिल है। पुरुष एथलीटों की लिस्ट में पहला स्थान दुनिया के सबसे फेमस फुटबॉलरों में शुमार रोनाल्डो को दिया गया है जबकि दूसरा स्थान NBA लैजेंड और तीसरे स्थान पर रोजर फेडरर हैं। महिला एथलीटीं की लिस्ट में 2 बार टेनिस ग्रैंडस्लैंम जीत चुकीं गार्बिन मुगुरुजा, बैकी लिंच को चैलेंज करने वालीं क्रिस साइबोर्ग, सेरेना विलियम्स भी शामिल हैं। दुनिया की सबसे फिट महिला एथलीट का दर्जा अमेरिका की जिमनास्ट सिमोन बाइल्स को प्राप्त हुआ है। शायद आपको सिमोन बाइल्स का नाम याद नहीं आ रहा हो, लेकिन दीपा कर्माकर ने रियो ओलंपिक्स 2016 में जिमनास्टिक्स में शानदार प्रदर्शन किया था, उसी स्पर्धा ने सिमोन ने गोल्ड मेडल हासिल किया था।