जॉन सीना और निकी बैला को WWE के अलावा एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का भी पावर कपल माना जाता था। सीना और बैला के ब्रेकअप की खबर से उनके फैंस को काफी धक्का लगा था। 16 बार के पूर्व WWE चैंपियन जॉन सीना ने TMZ Sports से बातचीत करते हुए निकी बैला के बारे में बात की। जॉन सीना ने कहा कि वो निकी बैला को लेकर दुखी हैं। इसके अलावा ब्री बैला ने Entertainment Tonight Canada से बातचीत करते हुए कहा कि भले ही सीना उनकी बहन निकी से ब्रेकअप कर चुके हैं, लेकिन वो सीना के संपर्क में रहेंगी। ब्री बैला ने बताया कि दुनिया भर के फैंस को टोटल डीवाज़ के नए सीजन में निकी बैला और सीना की बातें और पूरी सच्चाई देखने को मिलेगी। फैंस को इस बात की पूरी जानकारी मिल पाएगी कि किस वजह से इस कपल का ये खूबसूरत रिश्ता टूटने की कगार पर आया। TMZ Sports से बात करते हुए सीना ने कहा, "ये काफी मुश्किल समय है, लेकिन जिंदगी का यही दस्तूर है। हम सभी को जिंदगी में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ता है। इस चीज़ से निकलने में थोड़ा समय लगेगा। मैं निकी से बहुत प्यार करता हूं और हमेशा करता रहूंगा। निकी ब्रेकअप के बाद से काफी दुखी होंगी, ये बात सोच-सोचकर मेरा दिल भर आता है।" जॉन सीना और पूर्व डीवाज़ चैंपियन निकी बैला पिछले 6 सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। दोनों ही सुपरस्टार्स ने सोशल मीडिया के जरिए अपने ब्रेकअप की जानकारी दुनिया को दी। माना जा रहा द लीडर ऑफ सीनेशन और निकी बैला की मई महीने की शुरुआत में शादी फिक्स हो गई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जैसे जैसे शादी की तारीख नजदीक आती जा रही थी, वैसे ही सीना नर्वस हुए जा रहे थे। फिलहाल जॉन सीना को ही दोनों के बीच ब्रेकअप की वजह माना जा रहा है।