जॉन सीना ने SummerSlam में हार के बाद अपने WWE फ्यूचर को लेकर किया बड़ा खुलासा, सुनकर फैंस को मिलेगी राहत

WWE दिग्गज जॉन सीना ने दिया बहुत बड़ा बयान
WWE दिग्गज जॉन सीना ने दिया बहुत बड़ा बयान

WWE समरस्लैम (SummerSlam) 2021 में जॉन सीना (John Cena) को रोमन रेंस (Roman Reigns) के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में हार मिली। जॉन सीना ने अब अपने WWE फ्यूचर को लेकर बड़ा बयान दिया। 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन जॉन सीना ने कहा कि जब तक WWE यूनिवर्स उन्हें देखना चाहता है तब तक वो अपना काम यहां जारी रखेंगे। ये सुनकर जरूर फैंस ने राहत की सांस ली होगी। Good Morning America को जॉन सीना ने अपना इंटरव्यू दिया और कई मुद्दों पर बातचीत की।

WWE SummerSlam 2021 में जॉन सीना को मिली हार

जॉन सीना 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियनशिप हासिल नहीं कर पाए। फैंस को उम्मीद थी कि सीना इस बार इतिहास रचेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। MITB पीपीवी में वापसी के बाद जॉन सीना को फैंस ने जबरदस्त सपोर्ट इस बार किया। रोमन रेंस के साथ राइवलरी भी उनकी शानदार अंदाज में बिल्ड हुई। अपने फ्यूचर को लेकर सीना ने कहा,

WWE की तरफ से सिल्वर मेडल नहीं मिलता है। मुझे लगता है कि मैं आगे भी अपना बेस्ट दूंगा। फैंस जब आस-पास होते हैं तो अपने आप एनर्जी आ जाती है। फैंस के बिना कुछ भी नहीं है। मुझे इस रन में काफी मौके मिले। ये एनर्जी बहुत ही शानदार थी। ये जगह मेरा घर है। फैंस के बिना मैं कुछ भी नहीं हू। ऑडियंस मेरी फैमिली हैं। मैं उनके लिए हमेशा खड़े रहूंगा। मैं अभी भी अच्छा महसूस कर रहा हूं। मुझे अभी भी लगता है कि आगे बहुत कुछ कर सकता हूं। मैं तब तक अपना काम करूंगा जब तक फैंस मुझे देखना चाहते हैं।

सीना ने अपने बयान से साफ कर दिया कि उनका WWE करियर अभी खत्म नहीं हुआ। सीना आगे भी रिंग में आते रहेंगे। फिलहाल शायद वो WWE रिंग में नजर नहीं आएंगे क्योंकि उन्हें अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए जाना है। अगले साल की शुरूआत में वो दोबारा रिंग में वापसी कर सकते हैं। सीना ने इस बार काफी ज्यादा काम किया और एक्शन में भी नजर आए।

शो ऑफ एयर होने के बाद सीना एक्शन में रहे और कुछ लाइव इवेंट्स में भी उन्होंने हिस्सा लिया था। टीवी में रेंस के साथ ही उनका मैच हुआ और इसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा। खैर अब सीना का अगला कदम क्या होगा इसका जल्द ही खुलासा हो जाएगा।