The Independent को दिए इंटरव्यू में जॉन सीना ने नई फिल्म फर्डिनेंड को प्रमोट किया साथ ही उन्होंने फैंस के एटीट्यूड एरा को मिस करने पर अपनी प्रतिक्रिया दी। जॉन सीना को WWE में और उसके बाहर काफी पंसद किया जाता है क्योंकि उन्होंने करियर के दौरान दो युगों को देखा है। WWE में रहते हुए सीना ने अपने दम पर इस कंपनी को काफी ऊंचाइयों तक पहुंचाया। हालांकि रैसलिंग को टीवी पर दिखाने के लिए काफी सारे नियमों का पालन करना होता है लेकिन फिर सीना से अपने काम को फैंस के सामने बखूबी से निभाया। WWE ने अपने एटीट्यूड एरा में काफी कुछ किया, जिसके चलते उन्होंने उस दौरान गुस्सा, एग्रेशन दिखाया जिसको 18 से 35 साल के लोगों ने बहुत पसंद किया। साल 2008 के दौरान कंपनी ने अपना एरा बदला और पीजी एरा में प्रवेश किया। इन सबमें कंपनी ने सभी लोगों को WWE के लिए खींचा। पीजी एरा में आते ही कंपनी की रेटिंग्स भी सुधरी। पहले के मुकाबले WWE काफी बदल गई है, क्योंकि उस वक्त फैंस को काफी रोमांचक मैच और मसाला देखने को मिलता था जिसके आज के वक्त सभी फैंस मिस कर रहे हैं। वहीं इन सब को लेकर सुपरस्टार जॉन सीना ने अपनी प्रतिक्रिया दी है क्योंकि सीना दोनों एरा में अपना योगदान दे चुके हैं। सीना के मुताबाकि जैसे पीजी एरा में WWE ने कदम रखा उसके बाद से चाइना, यूएई, जापान और साउथ अमेरिका जैसे इलाकों में आगे बढ़ा। वहीं पीजी एरा में आते ही WWE की लोकप्रियता काफी बढ़ी और उसे ज्यादा पसंद किया गया। सीना ने बताया की जब उन्होंने एटीट्यूड एरा में कदम रखा था तब वो 21 साल के थे और उन्होंने इस दौरान काफी कुछ सीखा, जीत और हार का स्वाद चखा। " मेरे ख्याल से जो भी लोग एटीट्यूड एरा में थे उनके काम की तारीफ करनी चाहिए, वहीं कई लोगों ने एटीट्यूड एरा को देखा तक नहीं है। मैं एक आज के वक्त का ऐसा रैसलर हूं जिसने दोनों युग में काम किया है। मैं एक छोटा रैसलर बनकर आया था लेकिन मैंने खुद को बदला। हालांकि आप सभी इसे देखते है और शिकायत करते है लेकिन आखिरकार आप रैसलिंग को देख रहे होते है। " खैर, जॉन सीना अभी हॉलीवुड के प्रोजेक्ट में काम कर रहे है , बताया जा रहा है कि क्रिसमस पर होने वाले रॉ के एपिसोड में सीना दस्तक दे सकते हैं। हालांकि अब देखना होगा कि क्या सीना रॉयल रंबल का हिस्सा बनते है कि नहीं।