रैसलमेनिया 33 को प्रमोट करने के लिए जॉन सीना और निकी बैला ने टूडे शो में शिरकत की। इंटरव्यू में सीना को बताया गया कि आने वाले पे-पर-व्यू में सीना का निकी बैला को प्रपोज करने में अच्छी खासी शर्तें लगी हुई हैं। इसके जवाब में सीना ने बड़े ही सरल शब्दों में जवाब देते हुए कहा कि कभी WWE पर शर्त नहीं लगानी चाहिए। वहीं बैला का कहना है कि ये पूरा मामला निजी तौर पर है ना ही सार्वाजनिक। ये दोनों सुपरस्टार साल 2012 से एक साथ है। टोटल डीवाज पर शादी सबसे बड़ा मुद्दा बना हुआ है, क्योंकि सीना अपनी पत्नी से तलाक लिया है। सीना ने कहा था कि वो कभी अब शादी नहीं करेंगे। हालांकि काफी लोगों को लगता है कि अब सीना को निकी के साथ अपने लंबे रिश्तें को लेकर एक नई पारी शुरु करनी चाहिए। कुछ समय पहले सीना और बैला ने मिज और मरीस की जोड़ी पर काफी कमेंट किए थे। जिसके बाद इनके बीच फिउड देखा गया , साथ ही रिंग में उतरने का प्रस्ताव भी रखा गया। वहीं इस फिउड में दोनों एक दूसरे पर शब्दों के बाण चलाते रहे है। इसी बीच इसमें सबसे बड़ा सवाल शादी का बना हुआ है। स्मैकडाउन के इस हफ्ते के एपिसोड में जो रैसलमेनिया से पहले आखिरी शो था उसमें भी इन दोनों जोड़ी का फिउड देखने को मिला। उम्मीद गै कि रैसलमेनिया में ये फिउड सही तरीके से खत्म होगा , क्योंकि रैसलमेनिया के बाद सीना अपनी फिल्म के कारण रैसलिंग से कुछ वक्त के लिए ब्रेक लेंगे। अब देखना होगा कि ग्रैंड स्टेज पर इस दुश्मनी का क्या रंग दिखाई देता है।