हम लोगों को काफी सारे बातें सुनने को मिलती हैं कि कैसे जॉन सीना की वजह से WWE ने कई स्टार्स को मिलने वाले पुश को खत्म कर दिया और उनका करियर खत्म किया। ऐसा कहा जाता है कि अगर सीना की दखल नहीं होती, तो आज वो सभी स्टार्स अपने लिए बहुत बड़ा नाम कमा चुके होते। TheWrap को दिए इंटरव्यू के दौरान जॉन सीना ने ढेर सारे मुद्दों को लेकर बात की, जिसमें युवा टैलेंट्स का करियर खत्म करने वाली बात भी थी। आपको बता दें कि जनवरी में पूर्व WWE सुपरस्टार रायबैक ने जॉन सीना पर एलैक्स राइली और दूसरे स्टार्स का करियर खत्म करने का आरोप लगाया था। यहां तक कि पूर्व WWE स्टार जस्टिन गेब्रियल ने कहा था कि 2010 के समरस्लैम में नैक्सस की हार का सबसे बड़े कारण जॉन सीना ही थे। ब्रे वायट और रूसेव को अलग-अलग रैसलमेनिया में जॉन सीना के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में रूसेव और ब्रे वायट को अपना करियर फिर से पटरी पर लाने के लिए काफी समय लगा था। जॉन सीना ने कहा कि कुछ WWE स्टोरीलाइन सुपरस्टार को क्रिएटिव फ्रीडम नहीं देती कि वो अपना पूरा दमखम लगा सकें। ऐसे में वो युवा रैसलरों को कुछ भी करने देते हैं और आगे आने वाले फाइट्स में यही मूमेंटम नहीं बना पाते। "मुझ पर आरोप लगता है कि मैंने कई युवा रैसलरों का करियर बर्बाद किया है। ऐसा इसलिए है क्योंकि मैं उन्हें मनचाहा काम करने देता हूं। वो काम करने के बाद स्टार्स उसी तरह मॉटिवेटेड नहीं रह पाते। ऐसा नहीं है कि मैंने उनका करियर डुबोया है, बल्कि वो लोग खुद सेम मूमेंट आगे नहीं ले जा पाते।" रैसलमेनिया 33 में द मिज़ को मिक्स्ड टैग टीम मैच में हराने के बाद से जॉन सीना WWE में नजर नहीं आए हैं। जॉन सीना 4 जुलाई को होने वाले स्मैकडाउन लाइव में वापसी करेंगे। भले ही जॉन सीना के बारे में कुछ भी कहा जाए, लेकिन जॉन सीना की वजह से ही शेमस, डैनियल ब्रायन, केविन ओवंस, एजे स्टाइल्स और सीएम पंक जैसे स्टार्स का करियर एक अलग लेवल तक गया है।