WWE द्वारा वापसी का ऐलान किए जाने के बाद John Cena की पहली प्रतिक्रिया सामने आई, ऑस्ट्रेलिया से अमेरिका तक का तय करेंगे सफर

john cena raw return 2023
जॉन सीना ने अपनी वापसी को लेकर क्या कहा?

John Cena: WWE में जॉन सीना (John Cena) को आखिरी बार पिछले साल के आखिरी स्मैकडाउन (SmackDown) में देखा गया था, जहां उन्होंने केविन ओवेंस (Kevin Owens) के साथ टीम बनाकर रोमन रेंस (Roman Reigns) और सैमी ज़ेन (Sami Zayn) की टीम को मात दी थी। अब रॉ (Raw) के हालिया एपिसोड में कंपनी ने 2 हफ्तों बाद उनकी Raw में वापसी का ऐलान किया है।

WWE ने एक ट्वीट के जरिए John Cena की वापसी की पुष्टि की है। इस पर कमेन्ट करते हुए 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन ने Raw के आयोजन स्थल TD Garden का धन्यवाद व्यक्त करते कहा:

"मैं मेलबर्न की गलियों से निकल कर WWE में मौजूद अपने परिवार से मिलने बॉस्टन आ रहा हूं। मैं TD Garden का धन्यवाद करता हूं कि WrestleMania के बिल्ड-अप में मुझे इस Raw एपिसोड का हिस्सा बनाया जा रहा है।"

WWE WrestleMania 39 में Austin Theory से हो सकता है John Cena का मैच

मौजूदा WWE यूएस चैंपियन ऑस्टिन थ्योरी कई बार John Cena के साथ मैच की इच्छा जाहिर कर चुके हैं, जिन्हें वो अपना ड्रीम अपोनेंट भी मानते हैं। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार उनका आमना-सामना WrestleMania Day 1 में हो सकता है, लेकिन अभी ये स्पष्ट नहीं है कि उनके मैच में यूएस टाइटल दांव पर लगा होगा या नहीं।

Elimination Chamber 2023 के बाद हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में थ्योरी से जॉन के साथ मैच के संबंध में सवाल पूछा गया, जिसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा:

"सब लोग केवल जॉन सीना के बारे में बात क्यों करते हैं, मेरे बारे में क्यों नहीं करते। अब लोग मेरे बारे में जरूर बात करेंगे क्योंकि Elimination Chamber में मैंने दिखा दिया है कि मुझे कोई नहीं हरा सकता।"

आपको याद दिला दें कि जॉन सीना ने आखिरी WrestleMania मैच 2020 में लड़ा था, जहां उन्हें फायरफ्लाई फनहाउस मैच में "द फीन्ड" ब्रे वायट के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। अब देखना दिलचस्प होगा कि वो इस बार मेनिया में जीत की लय वापस प्राप्त कर पाते हैं या नहीं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now