जॉन सीना WWE में अंतिम बार सर्वाइवर सीरीज में नजर आए थे। और अब उनकी वापसी क्रिसमस के दिन होने वाली रॉ में होगी। उम्मीद है कि यहां उनका टाइटल मैच होगा। लेकिन उनका कहना है कि उनका फोकस अब पूरी तरह फिल्मी करियर पर है। उनकी एक शानदार मूवी अभी कुछ दिनों बाद ही रिलीज होने वाली हैं। रैसलटॉक को हाल ही में दिए गए इंटरव्यू में उऩ्होंने कहा है कि WWE में फुल टाइम शिड्यूल उनका पूरा हो चुका है। अब वो फुल टाइम कभी यहां नहीं रह पाएंगे। इस बात पर उन्होंने ज्यादा जोर दिया है और सच बताया हैं।
जॉन सीना WWE में फ्री एंजेट के तौर पर काम कर रहे है।वो रॉ और स्मैकडाउन दोनों में उन्होंने काम किया।नो मर्सी में रॉ में जाकर उन्होंने रोमन रेंस के साथ मैच लड़ा जबकि सर्वाइवर सीरीज में उन्होंने स्मैकडाउन की तरफ से मैच लड़ा। जॉन सीना ने फिल्मी करियर के बारे में कहा कि,"सभी का दिमाग बदलता रहता हैं। हमें दूसरे काम के बारे में भी सोचते रहना चाहिए। अगल आप मूवी के लिए साइन किए जाते हो तो फिर आप रैसलिंग नहीं कर सकते। मूवी का शूट काफी लंबे समय तक चलता है और इसके लिए आपने प्लान बनाया होता है। आपको फिर इसे प्रमोट करना होता है। रैसलमेनिया की तरह ये होता है। सभी को बताना होता है कि आपने मूवी बनाई है और जाकर टिकट लें"। WWE में फुल टाइम देने को लेकर सीना ने कहा कि,"अपनी उम्र के हिसाब से कहूं तो अब में फुल टाइमर्स के तौर पर WWE में रह सकता हूं। और हो सकता है कि आगे बिल्कुल भी कुछ ना कर पाऊं। लेकिन मैं जानता हूं कि मैं अभी भी वहां बहुत कुछ कर सकता हूं। और मैं इसके लिए तैयार हूं। सर्वाइवर सीरीज में भी सरप्राइज एंट्री को लेकर मजा आया। मुझे स्मैकडाउऩ टीम का हिस्सा बनने पर खुशी हुई क्योंकि मैं WWE से प्यार करता हूं। तो मेरा रोल फ्यूचर में यहां बदल सकता हैं। ये डिपेंड करेगा की मैं किस समय यहां मौजूद रहूंगा। वो मुझसे इस दौरान जो भी कहेंगे मैं इसके लिए तैयार हूं।" सर्वाइव सीरीज में सीना स्मैकडाउऩ की टीम का हिस्सा बने थे। वो अब पार्ट टाइमर के तौर पर WWE में नजर आएंगे। उधर अफवाहों की मानें तो क्रिसमस के दिन होने वाली रॉ में उऩकी धमाकेदार वापसी हो सकती हैं। और वो बड़ी चैंपियनशिप के लिए चैलेंज कर सकते हैं।