WWE के अगले एक्सक्लूसिव पीपीवी रॉयल रंबल पीपीवी में होने वाले रंबल मैच के लिए अभी कुछ ही नामों का एलान हुआ है। इलायस, रैंडी ऑर्टन और शिंस्के नाकामुरा जैसे सुपरस्टार्स अपने नाम का एलान कर चुके हैं। अब पूर्व WWE चैंपियन जॉन सीना ने भी अपना नाम इस लिस्ट में जोड़ दिया है। सीना ने ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी। सीना ने लिखा, "साल 2018 की पहली सुबह मैं इस बात का एलान करना चाहूंगा कि 28 जनवरी को होने वाले रंबल मैच में हिस्सा लेने जा रहा हूं और उसे जीतकर मैं रैसलमेनिया में जाना चाहूंगा।"
जॉन सीना द्वारा इस ट्वीट करने को करने के बाद WWE ने भी इसकी पुष्टी करने में देरी नहीं की:
रॉयल रंबल WWE के साल के टॉप 4 पीपीवी में से एक है और इसमें होने वाले रंबल मैच को जीतने वाले सुपरस्टार के पास रैसलमेनिया में अपनी पसंदीदा चैंपियनशिप के लिए मैच मांगने का हक होता है। इस साल का पीपीवी इसलिए भी खास है, क्योंकि WWE के इतिहास में पहली बार विमेंस रंबल मैच देखने को मिलेगा। इसे भी पढ़ें: WWE के 5 सुपरस्टार्स जिनसे जाॅन सीना को हारना चाहिए सीना के नाम के एलान होने से पहले ही सीना को रंबल मैच के लिए शुरूआती फेवरेट के तौर पर देखा जा रहा था। अब जब सीना के नाम की पुष्टी हो गई है, तो सब इस बात की उम्मीद कर रहे होंगे कि सीना इस साल के रंबल मैच को जीतकर रैसलमेनिया में जाएंगे और वो वहां पर 17वीं बार WWE चैंपियन बनने का रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। रॉयल रंबल पीपीवी 28 जनवरी को लाइव आएगा, जहां ब्रॉक लैसनर यूनिवर्सल चैंपियनशिप को ट्रिपल थ्रेट मैच में केन और ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ डिफेंड करेंगे।