एलिमिनेशन चैंबर में मैच जॉन सीना की हार के बाद उनसे एक फैन मिला जिसके नजीता से काफी दुख हुआ था लेकिन सीना ने उस फैन को बड़े ही प्यार से अपनी हार का दिलासा दिया। सीना ने रॉयल रंबल में चैंपियनशिप जीती उसके बाद एलिमिनेशन चैंबर में ब्रे वायट ने खिताब को जीत लिया। सीना के सभी सपने साकार हुए जबसे उन्होंने WWE यूनिवर्स में कदम रखा, जो भी मांगा सीना ने लगभग पूरा हुआ है। सीना की फैन फॉलिंग इतनी है जिनती किसी भी रैसलर की नहीं है क्योंकि प्रोफेशनल रैसलिंग में सीना ने अपना अलग मुकाम हासिल किया है। वहीं सीना ने अपने कद को आज तक शानदार रखा है बल्कि हर वक्त अपने कद को सुधारा है। वहीं सोशल मीडिया पर एक फैन ने जॉन सीना के लिए अपना अनुभव बताया है। "आज की रात मैंने अपनी बेटी का दिल टूटते हुए देखा है जब जॉन सीना एलिमिनेशन चैंबर में हार गए। हार के बाद वो बस रोती रही और यही कहती रही कि ये नहीं हो सकता सीना नहीं हार सकते ।" जब ये परिवार मैच के बाद बैकस्टेज पहुचा तो फैमिली की छोटी बच्ची ने सीना को एक फोटो के लिए कहा जिसको सीना ने मना नहीं किया। " सीना ने छोटी बच्ची की आखों में देखा और कहा ये सब चलता रहता है हर वक्त आप नहीं जीत सकते। लेकिन मैं लड़ता तो रहुंगा, मैं रीमैच करुंगा याद रखना। कभी हार मत मानों कभी उम्मीद मत छोड़ों और हालातों के साथ लड़ते रहो। " विश्व भर में सीना ने कई छोटे बच्चों को अपने स्टाइल से प्रेरणा दी है। सीना ने खुद को साबित किया है कि आखिरी क्यों उन्हें बैबीफेस कहा जाता है सीना आज के ऐरा में असरदार है। सीना स्मैकडाउन में ब्रे वायट के खिलाफ चैंपियनशिप के लिए रीमैच लड़ने वाले है लेकिन अभी तक रैसलंमेनिया में सीना किसके खिलाफ भिड़ने वाले है इसकी तस्वीर साफ नहीं है। ऐसा नहीं है कि सीना बच्चों की खातिर ये सब करते है लेकिन सीना जैसा सुपरस्टर सदी में एक बार आता है क्योंकि सीना कंपनी के स्टार है जबकि सीना को फैंस हद से ज्यादा पसंद करते है। सीना चाहे हारे या जीते वो हमेशा सभी के दिलों में अपनी जगह हर वक्त बनाएंगे साथ ही सीना के लिए कभी प्यार खत्म भी नहीं होगा।