जॉन सीना को एक फ्री एजेंट के तौर पर एडवर्टाइज किया जा रहा है और वो आने वाले हफ़्तों में रॉ में स्मैकडाउन लाइव दोनों के लाइव इवेंट्स में शिरकत करेंगे। हालांकि Wrestling INC की रिपोर्ट को माने तो 16 बार के WWE वर्ल्ड चैंपियन जॉन सीना 15 अगस्त 2017 को होने वाले स्मैकडाउन लाइव के एपिसोड के बाद से मंडे नाइट रॉ का हिस्सा होंगे। जॉन सीना ने WWE प्रोग्रामिंग में 2002 में फ्राइडे नाइट स्मैकडाउन में डेब्यू किया और उसके बाद वो ब्लू ब्रांड के साथ 2005 तक रहे, जब उन्हें मंडे नाइट रॉ में ड्राफ्ट किया गया था। उसके बाद वो ब्रांड स्प्लिट के ख़त्म होने तक वो रेड ब्रांड के साथ ही रहे। 2016 में हुए ब्रांड स्प्लिट के समय जॉन सीना को स्मैकडाउन लाइव में ड्राफ्ट किया गया और उसके बाद हुए सुपरस्टार शेकअप के समय भी वो ब्लू ब्रांड का हिस्सा रहेंगे। जॉन सीना को समरस्लैम के बाद रॉ के शो के लिए एडवर्टाइज किया जा रहा है, लेकिन उन्हें स्मैकडाउन के किसी भी शो के लिए एडवर्टाइज नहीं किया गया है। एक बार जब सीना 15 अगस्त को होने वाले स्मैकडाउन लाइव के एपिसोड में आएँगे, तो वो वहां पर वो अपने समरस्लैम के प्रतिद्वंदी से भिड सकते हैं और उसके बाद वो रॉ सुपरस्टार के तौर पर ही जाने जाएंगे। इस बात को ध्यान में रखे कि विज्ञापन को बदला नहीं जाता, तो इससे सीना के आने वाले हफ़्तों में होने वाले मैच का मजा भी किरकिरा करते हैं। सीना समरस्लैम में WWE चैंपियनशिप के लिए जॉन सीना से भिड़ सकते हैं, लेकिन अगर एड पर जाए तो वो 17 वीं बार WWE चैंपियन नहीं बनेंगे। इसका फर्क समरस्लैम के बाद होने वाले सुपरस्टार शेकअप पर भी पड़ सकता है और अगर ऐसा हुआ, तो सीना को हमेशा के लिए रॉ में ड्राफ्ट किया जा सकता है। सीना का सामना कल होने वाले स्मैकडाउन के एपिसोड में शिन्स्के नाकामुरा से होगा और उसका विजेता समरस्लैम में WWE चैंपियनशिप के लिए जिंदर महल से भिड़ेंगे। अफवाहों को सच माने, तो सीना समरस्लैम में जिंदर महल को नहीं हराने वाले और रॉ में जाकर किसी नई फिउड का हिस्सा हो सकते हैं।