WWE सुपरस्टार जॉन सीना का हाल ही में IDIOT के लिए क्रिस हार्डविक ने इंटरव्यू लिया था, जिसमें उन्होंने कई दिलचस्प विषयों पर चर्चा की। दरअसल इंटरव्यू के दौरान सीना द्वारा उन रैसलर्स के बारे में सुनने में मिला, जो बिजनेस में केवल फेमस होने के लिए एंट्री करते हैं। सीना को कंपनी में रूथलेस एग्रेशन एरा से लेकर प्रेजेंट एरा तक काफी साल हो गए हैं। सीना हमेशा कंपनी में बड़े लेवल पर रहे हैं, जो कंपनी को अपनी काबिलियत के साथ काफी आगे तक लेकर गए हैं। दरअसल फिलहाल वो WWE और हॉलीवुड दोनों में ही काफी व्यस्थ चल रहे हैं। सीना का आखिरी मैच द ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल में ट्रिपल एच के साथ हुआ था। सीना ने इस इंटरव्यू में स्पोर्ट्स एंटरटेनर के बारे में काफी बातें कहीं" मुझे समझ नहीं आता। जब भी मैं रिंग को देखता हूं मैं रिंग में घुस जाता हूं और बस यही सोचता हूं कि मुझे काफी कुछ सीखना है। ताकि में इसे अपनी पूरी लाइफ तक रखूं, जब तक मैं फिजिकली स्ट्रॉन्ग रहूंगा और लाइफ में कोई उतार चढ़ाव नहीं आ जाता। इसके अलावा, जॉन ने कहा कि स्पोर्ट्स एंटरटेंनर में काम करना मेरे लिए ये सम्मान की बात है, जिसके लिए मुझे पैसे दिए जाते हैं ताकि मैं क्राउड के सामने परफॉर्म कर सकूं। दरअसल आप इंसान का मेंटल लेवल तब चेक कर सकते हैं, जब चीज़ें रैसलर्स के मुताबिक नहीं होती। क्योंकि आप अपने मुताबिक अपने पसंदीदा रैसलर्स के साथ टीम नहीं बना सकते, जिसके चलते आपको आखिरी में फैंस के सामने परफॉर्म करना पड़ता है, क्योंकि आपको कंपनी पैसे देती है। वहीं हमें नहीं पता कि सीना अपने रन के लिए कब वापसी करेंगे। सीना का 17वां टाइटल हासिल करने का समय काफी नजदीक है, क्या वो रिक फ्लेयर का लंबे समय के चल रहे रिकॉर्ड को तोड़ देंगे? लेखक- रिजु दासगुप्ता, अनुवादक- मोहिनी भदौरिया