WWE सुपरस्टार जॉन सीना ने हाल में The Tonight Show में हिस्सा लिया, जिसके होस्ट थे जिमी फॉलन। उस शो में जॉन सीना ने अपने शो अमेरिकन ग्रिट, WWE में उनका अनुभव के बारे में बात की और साथ ही में उन्होंने जिमी फॉलन के साथ काफी मस्ती भी की। सीना का फॉलन को डेडलिफ्टिंग देने की वीडियो फैंस नीचे देख सकते हैं:
जॉन सीना ने इस समय WWE से ब्रेक लिया हुआ है और वो अपने रिएलिटी शो अमेरिकन ग्रिट के दूसरे सीजन को प्रमोट कर रहे हैं। The Tonight show भी उसे प्रमोट करने के लिए ही किया गया था। जॉन सीना ने शो की शुरुआत जिमी फॉलन और केट मैककिनन के साथ "ट्रू कनफेशन" गेम खेलकर की, जहां उन्होंने एक कहानी बताई कि एक बार जब वो बाइक राइड कर रहे थे, तो उन्हें एक कार ने हिट किया था। उस शो में आगे जाकर फॉलन और सीना ने रैसलमेनिया 33 में सीना द्वारा निकी बैला को प्रपोज करने की बात की भी। फॉलन ने कहा कि जब सीना ने प्रपोज किया था, तो उन्हें काफी हैरानी हुई थी। अंत में फॉलन ने सीना को 600 पाउंड डैडलिफ्ट देने को कहा, जो उन्होंने अपने 40वें जन्मदिन पर किया था। उसके बाद सीना ने उनकी बात मानी और फॉलन जमीन पर लेट गए और उसके सीना ने उन्हें हवा में उठाया और उसके बाद दोनों ने गले मिलकर उस शो को अच्छे तरीके से खत्म किया। जॉन सीना स्मैकडाउन लाइव में 4 जुलाई के एपिसोड में वापसी करेंगे। अमेरिकन ग्रिट का दूसरा सीजन 11 जून 2017 को फॉक्स (यूएसए) को ऑन एयर होगा।