जॉन सीना और रिडल ने Raw में 'ब्रो मोमेंट' शेयर किया
26 जुलाई के Raw एपिसोड में जॉन सीना तो नजर नहीं आए, लेकिन शो के ऑफ-एयर होने के बाद एक जबरदस्त डार्क मैच जरूर लड़ा गया। इस मैच में जॉन ने रिडल के साथ टीम बनाकर मेस और टी-बार की टीम को मात दी थी। इससे पहले 19 जुलाई के Raw एपिसोड में जॉन और रिडल के बीच जबरदस्त मोमेंट भी देखा गया था, जब दोनों ने एक-दूसरे को ब्रो कहकर पुकारा था। उस दृष्टि से जॉन का रिडल के साथ टीम बनाकर मैच लड़ना कोई चौंकाने वाली बात नहीं रही।
Trending
×
Feedback
Why did you not like this content?
Was this article helpful?
Thank You for feedback
About the author
Aakanksha
I am a fan of technical wrestling and don't like the power thing much. So it doesn't matter how big of a star Roman Reigns is, I will never be a great fan of him. Loves watching Samoa Joe, Chris Jericho, Jeff Hardy and many other technical greats. And the most important thing is that I love writing about all of them and I am grateful to the people who regularly reads my articles.