Cagesideseats की रिपोर्ट्स के अनुसार रॉयल रंबल में जॉन सीना ने एजे स्टाइल्स को इसलिए हराया, ताकि वो ब्रे वायट को ऊपर रख सके। ब्रे वायट पहली बार स्मैकडाउन के एक्सक्लूजिव पीपीवी एलिमिनेशन चैंबर में WWE चैम्पियन बने थे। वायट ने सीना और स्टाइल्स समेत 5 सुपरस्टार्स को हराकर गोल्ड अपने नाम किया। दो रात बाद स्मैकडाउन में उन्होंने स्टाइल्स और जॉन सीना के खिलाफ ट्रिपल थ्रेट मैच में अपने टाइटल को पहली बार डिफ़ेंड किया। उस मैच में ब्रे ने सीना को सिस्टर एबीगेल देकर चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक डिफ़ेंड किया। जाने माने रैसलिंग पत्रकार सीन वॉल्टमरण ने यह बात कही कि सीना ने जान भूझकर इस हफ्ते स्मैकडाउन में और एलिमिनेशन चैंबर में ब्रे के हाथों पिन हुए। ट्रिपल थ्रेट मैच के अंत में सीना पिन होने से पहले ब्रे के कान में यह कहते हुए पाए गए कि अब वो प्रोपर चैम्पियन बन गए है। 16 बार के WWE चैम्पियन की तरफ से यह शानदार काम था। रैंडी ऑर्टन ने पिछले हफ्ते स्मैकडाउन में यह बात कही थी कि वो रॉयल रंबल मैच जीतने के बावजूद ब्रे वायट के खिलाफ नहीं लड़ेंगे। उसके बाद स्मैकडाउन इस हफ्ते बैटलरॉयल का आयोजन कराएगी, जिससे WWE चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कंटेंडर मिल सकेगा। इस जीत का मतलब यह नहीं होगा कि मैच का विजेता रैसलमेनिया के मेन इवेंट में जाएगा, लेकिन इससे आगे की स्थिति जरूर साफ हो जाएगी। अगर अफवाहों को सच मानें, तो जॉन सीना ने एक बार फिर साबित किया कि क्यों उन्हें इस प्रोफेशन का मास्टर कहा जाता है। कई सालों तक युवा टैलंट को खत्म करने के आरोप झेलने के बाद सीना ने अपने किरदार का शानदार परिचय दिया। उनका नाम निश्चित ही WWE के महानतम रैसलर्स में गिना जाएगा।