WWE में 16 साल पहले John Cena का हुआ था तगड़ा चैंपियनशिप मैच, The Great Khali समेत समोअन दिग्गज की हालत की खराब

Ujjaval
WWE में कुछ सालों पहले हुआ था तगड़ा मैच
WWE में कुछ सालों पहले हुआ था तगड़ा मैच

John Cena: WWE में जॉन सीना (John Cena) ने कई दिग्गजों की हालत खराब की है। आपको बता दें कि सीना ने बड़े कद के रेसलर्स को भी हराया हुआ है। 16 साल पहले रॉ (Raw) के एपिसोड में सीना ने दो जायंट्स को धराशाई किया था। दरअसल, 4 जून 2007 को रेड ब्रांड के एपिसोड में जॉन सीना ने उमागा (Umaga) और द ग्रेट खली (The Great Khali) को धराशाई कर दिया था।

मैच शुरू होते ही द ग्रेट खली ने जॉन सीना पर हमला किया। उमागा रिंग के बाहर हो गए और खली का दबदबा देखने को मिला। रिंगसाइड पर भी भारतीय स्टार ने सीना की हालत खराब की। उमागा ने स्टील स्टेप्स को जॉन पर फेंकने की कोशिश की लेकिन वो हट गए और खली स्टेप्स से टकराकर गिर गए। खली रिंगसाइड पर धराशाई हो गए।

youtube-cover

रिंग में उमागा ने सीना पर अटैक किया। जॉन सीना ने वापसी करने की कोशिश की और उमागा को उठाया। हालांकि, वो समोअन स्टार का वजन नहीं संभाल पाए और गिर गए। उमागा ने पिन किया लेकिन जॉन ने किकआउट कर दिया। उमागा ने दो बार जॉन पर रोप्स का सहारा लेकर मूव लगाया। उमागा ने सीना के टॉप रोप मूव को काउंटर करके फॉल अवे स्लैम लगाया।

सीना रिंग के बाहर हो गए और फिर ग्रेट खली के साथ उमागा का कंफ्रंटेशन देखने को मिला। दोनों जायंट्स ने एक-दूसरे पर पंच लगाए। बाद में भारतीय स्टार ने समोअन दिग्गज को किक लगाकर धराशाई किया। जॉन सीना ने वापसी की और खली पर एटीट्यूड एडजस्टमेंट मूव लगाने की असफल कोशिश की।

जायंट्स के डॉमिनेशन के बावजूद John Cena ने WWE चैंपियनशिप रिटेन की

youtube-cover

खली ने सीना पर घुटने से हमला किया और फिर हेड बट दिया। भारतीय दिग्गज ने सीना को स्लैम दिया और फिर लेग ड्रॉप लगाया। उन्होंने पिन किया लेकिन सीना ने रोप्स को पैरों से टच करके पिन को रोका। भारतीय दिग्गज ने उमागा को रिंग में आने से रोका और सीना पर अपना सिग्नेचर अटैक किया।

उमागा ने वापसी की और खली को धराशाई किया। उमागा रिंग कॉर्नर पर स्प्लैश लगाने गए लेकिन सीना हट गए और फिर ग्रेट खली ने उमागा पर अटैक करने की कोशिश की। समोअन दिग्गज ने खुद को बचाया। सीना ने उन्हें बाहर किया और फिर खली को उठाकर एटीट्यूड एडजस्टमेंट दिया। साथ ही पिन करके जीत हासिल की और चैंपियनशिप रिटेन की।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment