John Cena: WWE रॉयल रंबल (Royal Rumble) 2007 इवेंट काफी शानदार था। यहां जॉन सीना (John Cena) और उमागा (Umaga) के बीच WWE चैंपियनशिप मैच देखने को मिला था। असल में यह लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच था और दोनों ने मिलकर इसे खास बनाया था। अंत में जॉन सीना को एक बड़ी जीत मिली थी।
WWE Royal Rumble 2007 में John Cena ने बड़ा मैच जीता था
उमागा के साथ काफी समय से जॉन सीना की दुश्मनी चल रही थी और उन्हें Royal Rumble 2007 में टॉप टाइटल के लिए लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच में आमने-सामने आने का मौका मिला। मैच शुरू होते ही जॉन ने कुछ पंच लगाए लेकिन उमागा ने अपनी जबरदस्त ताकत द्वारा वापसी कर ली। उन्होंने डॉमिनेट किया और दिग्गज को स्टील स्टेप्स में पटक दिया।
दोनों लड़ते-लड़ते स्टेज एरिया पर गए और बाद में रिंग में वापसी की। उमागा का लगातार दबदबा देखने को मिला और उन्होंने कई शानदार मूव्स लगाए। जॉन ने रिंग में से उमागा पर स्टील स्टेप्स को फेंका। =वो 10 काउंट के पहले खड़े हो गए। बाद में भी उमागा का पलड़ा भारी रहा और उन्होंने दिग्गज को बुलडोज़र सबमिशन में फंसाया।
उन्होंने इस मूव को बेली-टू-बेली सुप्लेक्स में बदला। वो रिंग में स्टील स्टेप्स लेकर आए और उन्हें टर्नबकल पर लगा दिया। उन्होंने हिप अटैक मूव लगाने की कोशिश की लेकिन सीना हट गए। उमागा ने वापसी की और जॉन पर स्पिनिंग स्लैम लगाया और फिर तगड़े मूव्स का इस्तेमाल किया। जॉन ने बाद में वापसी की।
उन्होंने उमागा को स्टील स्टेप्स पर फेस फर्स्ट दिया और फिर उठाकर पटक दिया। वो 10 काउंट से पहले खड़े हो गए। सीना ने 5 नकल शफल लगाया और फिर AA देने के लिए उठाया। हालांकि, वो वजन सहन नहीं कर पाए और गिर गए। सीना के चेहरे से खून निकल लग गया और उमगा ने उसी चीज़ को निशाना बनाया।
बाद में जॉन की वापसी की कोशिश को उमागा ने रोका। उन्होंने समोअन स्पाइक मूव भी लगाया और फिर हिप अटैक मूव लगाने की कोशिश की। सीना बुरी तरह लहूलुहान हो गए थे और फिर समोअन सुपरस्टार टर्नबकल से टकरा गए। सीना ने उनके सिर पर टेलीविजन मॉनिटर से हमला किया। इसके बावजूद भी उमागा 10 काउंट से पहले उठ गए।
उमागा ने फिर दबदबा बनाया और टेबल पर सीना को स्प्लैश देने की कोशिश की। हालांकि, अंतिम समय पर दिग्गज हट गए। उमागा 9 काउंट पर खड़े हो गए। सीना ने बाद में रोप्स का उपयोग करके उमागा पर खतरनाक सबमिशन भी लगाया और इसी के चलते उन्होंने हार मन ली। वो 10 काउंट तक खड़े नहीं हुए और जॉन सीना जीत दर्ज करते हुए टाइटल रिटेन करने में सफल रहे। यह मैच काफी जबरदस्त था।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।