साल 2018 के क्रिसमस के बाद से जॉन सीना की रिंग में वापसी हो चुकी है। WWE यूनिवर्स द लीडर ऑफ सीनेशन को लाइव इवेंट्स के अलावा स्मैकडाउन लाइव में देख चुकी है। अगले हफ्ते जॉन सीना की रॉ में वापसी होने जा रही है। अभी तक एलान नहीं किया गया है कि सीना रॉ में आकर कौन सी बड़ी घोषणा करने जा रहे हैं। लेकिन इससे पहले जॉन सीना अमेरिका के कोलंबस में हुए लाइव इवेंट के दौरान नजर आए और मैच भी लड़ा।दरअसल कोलंबस में हुए लाइव इवेंट के लिए बैरन कॉर्बिन का ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ मैच बुक किया गया था। लेकिन स्ट्रोमैन लाइव इवेंट में शामिल नहीं हो पाए और बैरन कॉर्बिन को स्ट्रोमैन के ना आने की स्थिति में विनर बना दिया गया। उसके बाद बैकस्टेज से एक रैफरी ने आकर मैच के रैफरी से बात की और फिर बताया गया कि बैरन कॉर्बिन को मैच के लिए नया प्रतिद्वंदी मिलेगा।बैरन कॉर्बिन को थोड़ी देर की खुशी मातम में बदल गई। एरीना में जॉन सीना का म्यूजिक गूंजते ही फैंस बहुत ही ज्यादा खुश हो गए। जॉन सीना और बैरन कॉर्बिन के बीच मैच देखने को मिला। बैरन कॉर्बिन हताश होकर रिंग से जाने लगे। पीछे से अपोलो क्रूज़, हीथ स्लेटर और रायनो ने बैरन कॉर्बिन को पकड़कर रिंग में धकेल दिया। View this post on Instagram @baroncorbinwwe thought his night would be easy as he faced the absent #BraunStrowman... @johncena had other plans! #WWEColumbusGA @heathslater_xxii @apollowwe A post shared by WWE (@wwe) on Jan 4, 2019 at 6:04pm PSTइसका फायदा उठाकर जॉन सीना ने पहले बैरन कॉर्बिन पर एटिट्यूड एडजस्टमेंट (AA) मारा और उसके बाद नए फिनिशर 'लाइटिंग फिस्ट' से वार कर पिन करते हुए मैच को अपने नाम किया।@JohnCena ...I can see your bald spot from the nosebleeds. Please shave your head. Signed, everyone ever. #WWEColumbusGa pic.twitter.com/Mi9qHamhKe— Holster the Great (@HaughtsHolster) January 5, 201916 बार के पूर्व WWE चैंपियन जॉन सीना अगले हफ्ते रॉ में आकर अपनी स्थिति साफ कर देंगे। जॉन सीना एलान कर सकते हैं कि वो रॉयल रंबल मैच में शामिल होने वाले हैं। उनके रंबल मैच में शामिल होने से फैंस काफी उत्साहित होंगे।Get WWE News in Hindi Here