"मैं अभी नहीं रुकने वाला हूँ"- John Cena ने WWE से रिटायरमेंट की अफवाहों पर दिया बड़ा बयान, अपने प्लान्स का किया खुलासा

..
16 बार के वर्ल्ड चैंपियन हैं जॉन सीना
16 बार के वर्ल्ड चैंपियन जॉन सीना WrestleMania का हिस्सा हैं

John Cena: WWE दिग्गज जॉन सीना (John Cena) ने हाल ही में मौजूदा यूएस चैंपियन ऑस्टिन थ्योरी (Austin Theory) के खिलाफ रेसलमेनिया (WrestleMania 39) में मैच को हरी झंडी दी थी। सीनेशन लीडर बहुत ही कम इन-रिंग एक्शन में दिखाई देते हैं। इस कारण कई लोगों का मानना है कि पूर्व वर्ल्ड चैंपियन जल्द ही रेसलिंग से रिटायर हो सकते हैं। हाल ही में जॉन ने अपने रिटायरमेंट की अफवाहों पर बात की है।

पिछले हफ्ते बोस्टन में हुए Raw के एपिसोड में जॉन सीना ने वापसी की थी। हमेशा की तरह फैंस ने जॉन को बहुत ही शानदार पॉप दिया था, जिसके बाद वो भावुक हो गए थे। शो के बाद 45 वर्षीय स्टार ने ट्वीट कर कहा कि उन्हें पहली बार ऐसा लगा था कि उनकी एरीना में यह आखिरी एंट्री हो सकती है। इस ट्वीट के बाद से पूर्व वर्ल्ड चैंपियन के रिटायरमेंट की खबरों ने जोर पकड़ लिया था।

AP News के साथ हुए हालिया इंटरव्यू में जॉन सीना ने अपने रिटायरमेंट की खबरों के बारे में बात की है। उन्होंने अपने प्लान्स का खुलासा करते हुए कहा,

"मैंने ट्विटर पर कुछ विचार बताने की कोशिश की थी। मुझे लगता है कि मैं इसे अच्छे से व्यक्त करने में सफल नहीं रहा था। यह पहली बार था जब मैं यह जानकर एरीना में आया था कि इसका एक निश्चित अंत है। साधारण तौर पर आप जाते हैं, आप बहुत उत्सुक रहते हैं कि अगला मौका कौन-सा है। मैं अब फिर से अगले मौके की प्रतीक्षा कर रहा हूँ। मैं अभी नहीं रुकने वाला हूँ। मैंने WrestleMania में मैच को स्वीकार किया है। फिलहाल मुझे पता है कि मैं कहाँ रुकने वाला हूँ। हालांकि, अभी मैं जिस चीज के बारे में बताने का प्रयास कर रहा हूँ, वो यह है कि मुझे पहली बार लगा था कि इस सफर में कितनी ऊर्जा और ताकत मुझे फैंस से मिली है।"

WWE WrestleMania 39 में होगा John Cena और Austin Theory का बीच ड्रीम मैच

पिछले हफ्ते फैंस का इस मैच को लेकर आखिरकार इंतजार तब खत्म हुआ, जब जॉन सीना ने रेड ब्रांड में आकर ऑस्टिन थ्योरी के WrestleMania 39 में मैच के चैलेंज को स्वीकार किया। जॉन सीना अगर शो ऑफ द शोज में जीत दर्ज करने में सफल होते हैं, तब वो WWE दिग्गज रिक फ्लेयर के सबसे ज्यादा 6 बार यूएस चैंपियनशिप जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links