WWE समरस्लैम (SummerSlam) 2021 में इस बार जॉन सीना (John Cena) और रोमन रेंस (Roman Reigns) के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच हुआ था। इस मैच में जॉन सीना की हार हो गई थी। जुलाई में जॉन सीना ने WWE में आकर रेंस को चुनौती दी थी। The Tonight Show with Jimmy Fallon के हालिया एपिसोड में WWE में वापसी और रोमन रेंस के खिलाफ हार के बारे में जॉन सीना ने बड़ा बयान दिया। सीना ने कहा कि वो दूसरे नंबर पर रहे।WWE सुपरस्टार रोमन रेंस के खिलाफ हार पर जॉन सीना ने दी अपनी प्रतिक्रियाजॉन सीना के पास इस बार 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने का मौका था। SummerSlam के मेन इवेंट में 24 मिनट का मैच रेंस और सीना के बीच हुआ। रेंस ने मैच के अंत में दो सुपरमैन पंच और स्पीयर मारकर सीना को हरा दिया। सीना ने इस हार और वापसी पर बड़ा बयान देते हुए कहा,ये बहुत ही शानदार था। अच्छा मैच हुआ। मैं दूसरे नंबर पर रहा। मुझसे एक महीने पहले वापसी के लिए WWE द्वारा कहा गया था। मैंने खुद उनसे कहा कि क्या मैं कर सकता हूं। मुझसे कहा गया कि लाइव ऑडियंस की वापसी हो गई और मुझे ऑडियंस से प्यार हैं। दोबारा रिंग गियर पहनना मुझे बहुत अच्छा लगा था। लाइव ऑडियंस के सामने परफॉर्म करना बहुत अच्छा था और ये फीलिंग बता नहीं सकता हूं। मैं आप सभी का धन्यवाद देता हूं। लाइव ऑडियंस के सामने मेरी वापसी हुई और इसे मैं अपना सौभाग्य मानता हूं। लाइव ऑडियंस के सामने परफॉर्म करना सबसे अच्छा होता है।फैंस चाहते थे कि जॉन सीना इस बार 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियनशिप हासिल करें लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मैच से पहले खुद सीना ने दावा किया था कि वो ये कारनामा करेंगे। सीना अब जल्द ही अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए चले जाएंगे। WWE में दोबारा सीना की वापसी कब होगी इसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। शायद अब अगले साल ही सीना यहां नजर आएंगे। वैसे फैंस चाहते हैं कि सीना जल्द से जल्द दोबारा रिंग में वापसी करें।AA through the table!!!@WWERomanReigns and @JohnCena are digging down deep with the #UniversalTitle on the line at #SummerSlam! @HeymanHustle pic.twitter.com/fOSWXfwwe7— WWE (@WWE) August 22, 2021