पूर्व WWE चैम्पियन जॉन सीना एलिमिनेशन चैम्बर में ब्रे वायट के खिलाफ WWE चैम्पियनशिप हारकर आ रहे हैं। अफवाहों की माने तो मेनिया के बाद सीना एक्टिंग से ब्रेक लेंगे। सीना ने हाल में एक खेल वैबसाइट के साथ रैसलमेनिया के बारे में बात की। अफवाह के अनुसार सीना अपनी प्रेमिका निकी बैला के साथ मिलकर मिलकर रैसलमेनिया 33 में द मिज़ और मरीस का सामना करेंगे। जॉन सीना ने वैबसाइट से कहा, "मुझे सब लोग जानते ही है, मैं किसी का भी नज़़रिया नहीं बदल सकता। जो फैंस मेरे बारे में सोचते है, मेरे कुछ भी बोलने से उनकी सोच नहीं बदल जाएगी। बात की जाए रैसलमेनिया की, तो मुझे जो भी काम दिया जाता है, मैं वही करता हूँ। जैसे की पिछले साल मुझे कहा गया था कि मुझे रॉक का साथ देना है और मैंने बिल्कुल वैसा ही किया। मैंने कभी भी किसी भी चीज की मांग नहीं की और ना ही कभी मैं करूंगा, उसी तरह इस साल जो भी ज़िम्मेदारी मुझे दी जाएगी, मैं उसी को फॉलो करूंगा। एक बात और कहना चाहूँगा एजे स्टाइल्स एक महान रैसलर और उनकी वजह से ही मैं अपना 'ए' गेम लेकर आया हूँ। मेरी हमेशा से ही कोशिश अच्छा करने की रही है।"