प्रोफेशनल रैसलिंग के बारे में जिन लोगों को पता है, उनके लिए EC3 (इथन कार्टर) का नाम कोई अनजाना नहीं है। TNA में EC3 को खूब कामयाबी हासिल हुई है और वो कंपनी के एक बड़े सुपरस्टार के रूप में जाने जाते थे। EC3 ने हाल ही में WWE.com को एक इंटरव्यू दिया। इंटरव्यू के दौरान उन्होंने खुद के बारे में, अपने WWE डैब्यू समेत ड्रीम मैच को लेकर बात की। रैसलमेनिया जैसी बड़ी स्टेज पर लड़ना सभी सुपरस्टार्स का सपना होता है। इंटरव्यू के दौरान EC3 से पूछा गया कि वो किस सुपरस्टार के साथ मैच लड़ने के लिए काफी ज्यादा उतावले हैं। उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि वो रैसलमेनिया में जॉन सीना के खिलाफ मैच लड़कर उन्हें हराना चाहते हैं। इसके अलावा EC3 ने कहा कि फिलहाल उनका ध्यान NXT चैंपियनशिप जीतने पर है। 16 बार के पूर्व WWE चैंपियन जॉन सीना के करियर का सुनहरा दौर खत्म हो गया है, इस बात को माना जा सकता है। अगर रैसलमेनिया में उनकी फाइट किसी युवा सुपरस्टार के साथ कराई जाती है, तो वो कंपनी और उस युवा सुपरस्टार के करियर को बहुत आगे लेकर जा सकती है। आपको बता दें कि जनवरी 2018 में खबर सामने आई थी कि WWE ने इम्पैक्ट रैसलिंग के सुपरस्टार EC3 को साइन कर लिया है। जनवरी में रॉयल रम्बल से पहले हुए NXT टेकओवर फिलाडेल्फिया के दौरान वो क्राउड के बीच रिंग साइड पर बैठे हुए थे। उसके बाद कार्टर को रैसलमेनिया से पहले हुई NXT टेकओवर में हुए नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप मैच के लैडर मैच में शामिल किया गया। EC3 के अलावा इस मैच में किलियन डेन, लार्स सुलिवन, रिकोशे, वैल्वेटीन ड्रीम और एडम कोल शामिल थे। इस मैच में एडम कोल की जीत हुई थी और वो WWE के पहले नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन बने। EC3 भले ही NXT टेकओवर में नजर आ चुके हैं, लेकिन उनका भी तक NXT टीवी डैब्यू नहीं हुआ है। WWE ने एलान किया है कि अगले हफ्ते EC3 शो में नजर आएंगे।