पूर्व WWE डीवाज़ चैंपियन निकी बैला ने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है। टोटल बैलाज़ रियलिटी शो के हालिया एपिसोड के दौरान निकी ने बताया कि वो WWE से रिटायर हो रही हैं, जिसका मतलब है कि निकी बैला अब WWE में मैच लड़ते हुए नजर नहीं आएंगी। निकी बैला इन-रिंग कम्पीटिशन से रिटायर होकर अपने बिजनेस पर ध्यान लगाना चाहती हैं।Leave a 💪 to celebrate one hell of a @BellaTwins career! #TotalBellas pic.twitter.com/wxeWjFsYnj— Total Bellas (@Total_Bellas) March 25, 2019आपको बता दें कि मार्च महीने में ही ब्री बैला ने भी रिटायरमेंट की घोषणा की थी। सालों तक WWE यूनिवर्स को एंटरटेन करने वालीं बैला ट्विंस अब रिंग में नजर नहीं आएंगी। निकी बैला और ब्री बैला ने घोषणा की है कि वो अब अपना पोडकास्ट शुरु कर रही हैं। बैलाज़ के ट्विटर हैंडल पर लिखा गया, "अब हम कैमरे से दूर जाकर माइक थाम रही हैं। इस बुधवार हमें सुनिए।We’re turning off the cameras and turning on the mics! Join us this Wednesday! On Apple Podcast or wherever you hear your podcasts! B&N #BellasPodcast #TotalBellas pic.twitter.com/1HCq4qNNN3— Nikki & Brie (@BellaTwins) March 25, 2019निकी बैला ने WWE में अपना आखिरी मैच पिछले साल विमेंस रैसलरों के एवोल्यूशन पीपीवी में रोंडा राउज़ी के खिलाफ लड़ा था। ये मैच रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए था, इस मैच में निकी बैला की मदद के लिए ब्री बैला रिंग के बाहर मौजूद थीं। मैच में निकी बैला को रोंडा राउज़ी के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।21 नवंबर 1983 को जन्मीं स्टैफनी निकोल गार्सिया कोलेस ने जॉन सीना को 6 साल तक डेट किया था। पिछले साल ही जॉन सीना और निकी बैला का ब्रेकअप हुआ। दुनिया भर के फैंस के लिए ये बेहद चौंकाने वाली खबर थी क्योंकि ब्रेकअप से पहले दोनों की शादी की खबरें आ रही थी।निकी बैला ने साल 2008 में स्मैकडाउन लाइव पर डेब्यू किया था। वो दो बार की डीवाज़ चैंपियन रह चुकी हैं। नवंबर 2015 में उन्हें दुनिया की टॉप विमेंस रैसलर चुना गया था।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं