क्रिसमस के बाद मेडिसन स्क्वायर गार्डन में होने वाले WWE के शो में एक बहुत बड़ा मैच होगा। लोकल एडवर्टाइजिंग के अनुसार जॉन सीना का मुकाबला इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए रोमन रेंस के साथ होगा। मेडिसन स्क्वायर गार्डन में WWE हमेशा बड़े शो करता हैं। और इस बार भी कुछ ऐसा ही है, रोमन रेंस अपनी चैंपियनशिप डिफेंड करेंगे जॉन सीना के खिलाफ। अब ये मैच कितना शानदार हो सकता है ये फैंस को पता है। कंपनी के दो सबसे बड़े सुपरस्टार्स आपस में मुकाबला करेंगे तो पैसा भी बरसेगा। किसी स्पेशल त्यौहार के वक्त ही यहां स्पेशल मैच रखा जाता है। यहां काफी इतिहास भी बनते है। WWE के लिए हमेशा ये एतिहासिक रहा है। फैंस का सपोर्ट भी यहां पर काफी मिला हैं। नो मर्सी में जॉन सीना और रोमन रेंस का मुकाबला हुआ था। ये काफी शानदार मैच था। इस मैच में रोमन रेंस की जीत हुई थी। और एक बार फिर अब जॉन सीना रोमन रेंस का टेस्ट लेंगे। अगर जॉन सीना इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बन जाते है तो फिर रोमन रेंस का पूरा ध्यान रॉयल रंबल मैच पर होगा। लेकिन किसी को नहीं पता कि WWE क्या करेगा? हो सकता है कि चैंपियन VS चैंपियन मैच हो। क्योंकि विंस मैकमैहन का दिमाग कोई नहीं पढ़ सकता हैं।