Cageside Seats के मुताबिक जॉन सीना के लिए उम्मीद है कि जब वो WWE स्मैकडाउन में वापसी करेंगे तो लंबे वक्त तक फैंस के सामने रहेंगे। सीना के लिए पहले साफ हो चुका है कि वो 4 जुलाई को आने वाले है। इसकी जानकारी ट्विटर पर दी गई थी। रैसलमेनिया 33 में जॉन सीना आखरी बार दिखाई दिए थे। सीना ने रैसलमेनिया 33 में निकी बैला के साथ टीम बनाई थी और मिज और मरिस के खिलाफ मैच खेला। इस मैच को निकी और सीना की जोड़ी ने जीता लिया था जिसके बाद 16 बार के चैंपियन जॉन सीना ने निकी बैला को प्रपोज किया था। फिलहाल अभी जॉन सीना अपनी फिल्मों में बीजी थे। आपको बता दे कि एजे स्टाइल्स को रॉयल रंबल 2017 में हराकर जॉन सीना ने 16 बार चैंपियनशिप का खिताब जीता था और रिक फ्लेयर के रिकॉर्ड की बराबरी की थी। जिसके बाद सीना को एलिमिनेशन चैंबर में अपने खिताब को गंवाना पड़ा था।
Cageside को लगता है कि अब जैसे ही सीना स्मैकडाउन लाइव में एंट्री करेंगे तो उसके बाद कुछ वक्त तक वो WWE में ही रहेंगे। हालांकि कंपनी के साथ सीना कब तक रहेंगे ये अभी तक साफ नहीं है। सीना 4 जुलाई को वापसी करने वाले है, जिसके बाद उम्मीद है कि जॉन सीना 23 जुलाई को होने वाली बैटलग्राउंड पीपीवी में हिस्सा ले सकते हैं। सीना समरस्लैम के लिए वापसी कर रहे हैं जिससे स्मैकडाउन को काफी बड़ा बूस्ट मिलेगा। रैसलमेनिया 33 के बाद से ही स्मैकडाउन की पूरी तस्वीर बदल गई है। सीना के आते ही ब्लू ब्रांड को फायदा होगा साथ ही कई नई स्टोरीलाइन भी देखने को मिल जाएगी। उम्मीद होगी कि सीना जैसे ही वापसी करे फैंस को उनका किसी बड़े सुपरस्टार के खिलाफ जबरदस्त फिउड देखने को मिले।