WWE के पूर्व चैंपियन जॉन सीना ने "Never Give Up" का मतलब बताया

Ankit

WWE सुपरस्टार जॉन सीना का जलवा रैसलिंग के अलवा पूरी दुनिया में छाया हुआ है। इस बार रॉ के एपिसोड में जॉन सीना ने शिरकत नहीं की थी क्योंकि वो चाइना के लाइव इवेंट के बाद व्यस्त थे। वहीं चाइना दौरे पर रहते हुए सीना ने साउथ मॉर्निंग पोस्ट पर अपने तकिया कलाम नेवर गिव अप के बारे में बात-चीत की और उसके बारे में सही मतलब बताया। जॉन सीना की टी-शर्ट और टोवल पर हमेशा यहीं लिखा रहता है। जॉन सीना लंबे वक्त से "नेवर गिव अप " स्लोगन को इस्तेमाल कर रहे हैं। सीना ने इस दौरान लाखों टोवल बेचे है जबकि उन्होंने मिलियन लोगों को भी इस बात से प्रोतसाहित किया है, कि वो अपने जीवन की चुनौतियों से लड़ सके। फैंस जॉन सीना को बड़े सुपरस्टार्स के साथ लड़ते हुए देख काफी पसंद करते हैं। जॉन सीना ने अपने दम पर WWE का स्तर ऊपर किया है। सीना ही फैंस के मन में जोश पैदा करते हैं। अपने स्लोगन का सही मतलब बताते हुए सीना ने साउथ चाइना मॉर्निंग को बताया कि "मैं लोगों को समझाने की कोशिश नहीं करता हूं, उन तीन शब्दों से मुझे चुनौतियों से लड़ने का जोश मिलता है।" इसके अलावा सीना ने ये भी बताया कि इसका कितना फायदा होता है, चाइना के फैंस को देखते हुए जॉन सीना को 50/50 रिएक्शन मिला, कुछ जगह पर पॉजिटिव तो कुछ जगह पर नेगेटिव फिर भी सीना ने कहा कि " काफी अच्छा लगता है कि जब आप काम करने कहीं जाते हैं। चाइना में काम करने का मजा आया, मैं काफी खुश हूं। चाइना के लोगों ने भी WWE को काफी पसंद किया।" खैर, जॉन सीना को चाइना में मिलाजुला रिएक्शन मिला लेकिन उनके स्लोगन से काफी फायदा होता है, सीना जब भी एंट्री करते है हर वक्त नेवर गिव अप के साथ रिंग में उतरते हैं। उम्मीद करते है कि हर वक्त 16 बार के पूर्व चैंपियन का जोश बरकरार रहे।