WWE रॉ में इस बार फ्री एजेंट जॉन सीना ने अपना प्रोमो किया। सीना के प्रोमो को हमेशा की तरह WWE यूनिवर्स द्वारा अच्छा सपोर्ट मिला। सीना अपना रैसलमेनिया का प्लान बता रहे थे कि उन्हें 48 साल के गोल्डस्ट ने इंटररेप्ट किया और मैच लड़ा। डस्टिन रुनल्स जो WWE में गोल्डस्ट के नाम से जाने जाते है वो हॉल ऑफ फेमर डस्टी रुड्स के बेटे है। गोल्डस्ट ने साल 1988 में प्रोफेशल रैसलिंग बिजनेस में अपना डेब्यू किया था। साल 1995 में उन्हें गोल्डस्ट का गिमिक दिया गया। गोल्डस्ट ने WCW में 1999 से 2001 तक काम किया जिसके बाद उन्होंने WWE में कदम रखा। जॉन सीना ने रेड ब्रांड में इस हफ्ते सरप्राइज एंट्री करते हुए रैसलमेनिया के लिए प्लान और रिक फ्लेयर के रिकॉर्ड को तोड़ने की बात की। जॉन सीना 16 बार चैंपियन बन चुके है और उन्होंने दावा किया है कि वो फास्टलेन में 17वीं बार खिताब को जीत लेंगे। इसके बाद एजे स्टाइल्स को रैसलमेनिया में चैंपियनशिप के लिए रिमैच मिलेगा जिसमें नाकामुरा भी शामिल होंगे। सीना के मुताबिक ग्रैंड स्टेज पर उनका एजे स्टाइल्स और नाकामुरा का ट्रिपल थ्रेट मैच होगा। तभी उनके प्रोमो के दौरान गोस्डस्ट ने एंट्री की और अपना प्रोमो करते हुए सीना को पंच मार दिया। इसके बाद मैच का आगाज हुआ। जिसको सीना ने जीत लिया। ये पहला मौका था जब अपने करियर में सीना ने गोल्डस्ट के खिलाफ रॉ में मैच लड़ा है। सीना ने इस मैच को एए मारके जीता।
16 बार के वर्ल्ड चैंपियन रहे चुके जॉन सीना का मैच फास्टलेन में खिताब के लिए 6 पैक चैलेंज में होना है। फास्टलेन पीपीवी रैसलमेनिया से पहले आखिरी इवेंट होगा। ये एक्सक्लूसिव पे-पर-व्यू स्मैकडाउन का होगा। इस मैच में चैंपियन एजे स्टाइल्स अपने खिताब को जॉन सीना, डॉल्फ जिगलर, सैमी जेन, केविन ओवंस , बैरन कॉर्बिन के खिलाफ डिफेंड करेंगे। हालांकि बताया जा रहा है कि रैसलमेनिया में सीना का अंडरटेकर के खिलाफ मैच होना है और फास्टलेन के लिए सीना को सिर्फ रखा गया है। देखना होगा कि आने वाले वक्त में सीना के साथ क्या होता है।